Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने सरकारी सेवाओं में अनुशासन और ईमानदारी सुनिश्चित करने के लिए भ्रष्टाचार, लापरवाही और अनुशासनहीनता के दोषी 28 कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर 15 प्रकरणों में विभिन्न अनुशासनात्मक कार्रवाइयां की गई।

दो राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को रिश्वतखोरी और नियम-विरुद्ध कार्य के लिए निलंबित किया गया। एक अन्य मामले में चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा नियम, 1958 के तहत आरोप पत्र जारी कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई। एक कार्मिक को लगातार अनुपस्थिति और लापरवाही के लिए अनिवार्य सेवानिवृत्ति की अनुशंसा को मंजूरी दी गई। तीन प्रकरणों में 13 अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति प्रदान की गई, जबकि भ्रष्टाचार के दो मामलों में न्यायालय से दोषी ठहराए गए अधिकारियों की पूरी पेंशन रोक दी गई।
तीन अन्य मामलों में 5 अधिकारियों की समानुपातिक पेंशन राशि रोकने का दंड दिया गया। एक प्रकरण में सेवानिवृत्ति के बाद दोषी पाए गए कार्मिक के मामले को राज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजा गया। इसके अलावा, एक प्राचार्य को क्षेत्राधिकार से बाहर कार्य करने के लिए नियम 17-सीसीए के तहत दंडित किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- बांकेबिहारी के भोग के लिए होगी एडवांस बुकिंग, एक जनवरी से लागू होगी नई व्यवस्था
- CG News : सिरफिरे युवक ने टंगिया से किया जानलेवा हमला, तीन ग्रामीणों की हालत गंभीर
- पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत: अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, घटना के बाद मौके से हुआ फरार
- मैथिली भाषा को डिजिटल पहचान दिलाने की मांग, राज्यसभा में संजय कुमार झा ने उठाया मुद्दा
- नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा कार्यालय पहुंचने से पहले पुलिस ने रोका, जमकर हुई झूमाझटकी


