Bihar Top news today 4 October 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 4 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

वज्रपात से तीन की मौत

जहानाबाद जिले में शनिवार की शाम वज्रपात की कई घटनाओं ने तबाही मचा दी। अलग-अलग इलाकों में गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में कई को शकुराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर हालत वालों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

कांग्रेस ने शुरू किया 20 साल 20 सवाल

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने शनिवार को पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने ऐलान किया कि बिहार कांग्रेस ने आज से एक नई राजनीतिक श्रृंखला की शुरुआत की है जिसका नाम है 20 साल, 20 सवाल। इस अभियान के तहत कांग्रेस के नेता हर दिन बिहार के लिए डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों पर सवाल उठाएंगे। कन्हैया कुमार ने बताया कि यह अभियान आम लोगों के सवालों को लेकर है। उन्होंने कहा बीते 20 वर्षों में राज्य और केंद्र में एनडीए की सरकारें रहीं। अब समय है कि उनसे पूछा जाए बिहार को क्या मिला? कन्हैया ने कहा कि कांग्रेस जनता की तरफ से जवाब मांग रही है। हर दिन एक नेता सामने आएगा और पूछेगा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार को क्या दिया क्या छीना और किन्हें फायदा पहुंचाया उन्होंने कहा कि यह जनता के अधिकार की लड़ाई है।

बारिश का कहर

बिहार के रोहतास जिले में मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जिले के डेहरी से लेकर सासाराम तक बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सबसे ज्यादा असर नारायण मेडिकल कॉलेज (जमुहार), सासाराम मंडल कारा और गोपी बिगहा स्थित गोदाम पर पड़ा है। प्रशासन अलर्ट पर है और SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है जबकि NDRF को भी तैनात करने की तैयारी चल रही है। डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में पानी भर जाने से अस्पताल की गतिविधियां ठप हो गई हैं। आसपास की पहाड़ी नदी में उफान आने के बाद पानी कॉलेज परिसर में भर गया। इसकी वजह से डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, छात्र और मरीज रातभर फंसे रहे। स्थिति गंभीर होते देख SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

RJD का NDA नेताओं पर हमला

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी पारा हाई होता जा रहा है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने X पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है जिसमें बिना NDA के नेताओं को नाम लिया, जमकर निशाना साधा है और अंत में ये भी लिखा है कि अबकी बनेगी तेजस्वी सरकार।

बिहार की मिट्टी से ऊब चुके है राहुल

बिहार की सियासत में एक बार फिर बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों कोलंबिया दौरे पर हैं लेकिन इस विदेश प्रवास पर अब बिहार की राजनीति भी गरमा गई है। जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए तंज कसा है। तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी शायद अब भारत और बिहार की मिट्टी से ऊब चुके हैं इसलिए ताज़ा हवा लेने विदेश चले गए हैं।

अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

BPSC TRE-4 परीक्षा का विज्ञापन अब तक जारी नहीं होने से नाराज अभ्यर्थी एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे पटना कॉलेज से छात्रों ने प्रदर्शन की शुरुआत की। उनका उद्देश्य मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च करना था लेकिन पुलिस ने उन्हें कॉलेज के पास ही रोक दिया। हालात को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रदर्शनकारी कैंडिडेट्स का साफ कहना है कि जब तक TRE-4 परीक्षा का विज्ञापन जारी नहीं होता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। शनिवार को जब अभ्यर्थी पटना कॉलेज से मार्च की तैयारी में थे तभी पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया। उनका दावा है कि सरकार और शिक्षा विभाग ने पहले 1.20 लाख पदों पर बहाली का वादा किया था लेकिन अब महज 26 हजार पदों की बात की जा रही है।

करोड़ों की योजनाओं का अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न युवा केंद्रित पहलों का अनावरण किया प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की पुनर्गठित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का शुभारंभ किया जिसके तहत 5 लाख स्नातकों को दो वर्षों तक 1,000 रुपये मासिक भत्ता प्रदान किया जाएगा।

यात्रियों को मिली की सुविधा

बिहार के तिरहुत क्षेत्र के लिए खुशखबरी है। मुजफ्फरपुर में नया एयरपोर्ट बनने जा रहा है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी और कहा कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि टर्मिनल और अन्य ढांचे प्री फैब स्टील स्ट्रक्चर से तैयार किए जाएंगे जिससे परियोजना तेजी से पूरी हो सकेगी।

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और गायक पवन सिंह के एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने की चर्चाओं ने सियासत को गरमा दिया है। बताया जा रहा है कि हाल ही में पवन सिंह ने एक ही दिन में तीन अहम मुलाकातें कीं एनडीए सहयोगी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से। इन मुलाकातों के बाद उनके एनडीए से प्रत्याशी बनने की संभावना और मजबूत हो गई है।

रिश्तों का बदलता समीकरण

बिहार की राजनीति में चुनावी वर्ष आते ही रिश्तों और समीकरणों के रंग बदलते दिख रहे हैं। कभी राजनीतिक और पारिवारिक मतभेदों के चलते एक-दूसरे से दूरी बना चुके चिराग पासवान और उनके चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अब नए अंदाज़ में सुर्खियों में हैं। हाजीपुर में आयोजित एक श्राद्ध कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए पशुपति पारस ने चिराग पासवान को लेकर ऐसा बयान दिया जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी। पारस ने कहा चिराग हमारे परिवार का लड़का है। अगर वह बिहार के मुख्यमंत्री बनते हैं तो हमें बहुत खुशी होगी। लेकिन लोकतंत्र में जनता का फैसला ही सर्वोपरि है। हमारे एक मत से सब कुछ नहीं होगा।