रायपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अखिल भातरीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें सीनियर ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है.

कांग्रेस बिहार में अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटी हुई है. हाल ही में राहुल गांधी ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली. राहुल गांधी की इस यात्रा से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार हुआ. कांग्रेस नेताओं के साथ महागठबंधन के नेता भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. वोट अधिकार यात्रा में लोगों की भीड़ भी जुटी. अब कांग्रेस इस समर्थन को वोट में तब्दील करना चाहती है.