MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 4 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

प्रदेश की नेशनल टॉपर को PM मोदी ने दिया अवार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में कौशल एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 4 अक्टूबर को आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में मध्यप्रदेश की शासकीय आईटीआई, बैतूल की इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की प्रशिक्षार्थी कुमारी त्रिशा तावड़े को आल इंडिया सेंट्रल ज़ोन टू ईयर ट्रेड में टॉप करने पर सम्मानित किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सिंगरौली में भूकंप के झटके

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में आज शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का मुख्य केंद्र सिंगरौली बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 मापी गई और यह भूकंप 1:33 दोपहर पर आया है। भूकंप का केंद्र जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर बताया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सब्जी चोरी के शक में नग्न कर घुमाया

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। हनुमना थाना क्षेत्र के कोनि गांव में दबंगों ने एक युवक को सब्जी चोरी के शक में तालिबानी सजा दी गई है। दबंगों ने न केवल युवक को बेरहमी से पीटा, बल्कि नग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं, इस अमानवीय कृत्य का वीडियो भी बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने एक्शन लेते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दुर्गा विसर्जन जुलूस पर पथराव, महिला समेत कई श्रद्धालु घायल

शहडोल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव की घटना ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। शुक्रवार रात बुढ़ार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत दुर्गा विसर्जन जुलूस पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। जिसमें महिलाओं सहित कई श्रद्धालु घायल हो गए। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार सुबह नगर बंद का ऐलान करते हुए सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में 11वीं मौत, नागपुर में मासूम ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप कांड से 2 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। योगिता ठाकरे नाम की बच्ची का बीते 1 सप्ताह से नागपुर में इलाज चल रहा था। मासूम परासिया के बढ़कुही की निवासी थी। इसके बाद बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा कांड के बाद सीएम डॉ मोहन का बड़ा एक्शन: एमपी में Coldrif सिरप पूरी तरह से बैन

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में Coldrif सिरप के सेवन से हुई 9 बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे राज्य को झकझोर दिया है। इस हृदयविदारक घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल कड़ा रुख अपनाते हुए पूरे मध्य प्रदेश में इस सिरप की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। न केवल Coldrif, बल्कि सिरप बनाने वाली कंपनी के अन्य सभी उत्पादों की बिक्री पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: MP में जिस कफ सिरप से हुई 11 बच्चों की मौत, उसमें मिला 48.6 प्रतिशत जहरीला डाइएथिलीन ग्लाइकॉल, तमिलनाडु की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी भीषण आग

मध्यप्रदेश के इंदौर में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब बच्चों से भरी स्कूल बस में आग लग गई। बस में 10 अधिक बच्चे सवार थे। आग लगते ही किसी तरह बस से बच्चों को बाहर निकाला गया। बस जलकर खाक हो गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

शारीरिक कमजोरी छिपाने काटा खुद का प्राइवेट पार्ट

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा शहर के गांगई ग्राम में वसंत पाली के गुप्तांग काटने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। गाडरवारा पुलिस ने खुलासा किया कि वसंत पाली ने स्वयं अपना गुप्तांग काटा। गांगई निवासी अनिल पाली ने विगत दिनों डोंगरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई बसंत पाली रात 10 बजे एनटीपीसी रोड से अपने घर आ रहा था, तभी कुछ अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा हमला कर दिया गया जिससे उसका भाई बुरी तरह घायल हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

शीतलामाता बाजार विवाद में नाथूराम गोडसे की एंट्री

शीतलामाता बाजार विवाद में नाथूराम गोडसे की एंट्री हो गई है। दिग्विजय सिंह के दौरे के दूसरे दिन हिंदू महासभा ने गोडसे जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे’ के नारे लगाए गए। साथ ही वीर गोडसे का जिंदाबाद कर दिग्विजय सिंह को मुल्ला कहा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H