कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रावण के जबरा फैन ‘लंकेश’ की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक बीते कई सालों से रावण की पूजा कर रहे थे। उन्होंने अपने बेटे का नाम रावण के बेटों के नाम पर रखा था। लंकेश प्रदेशभर में रावण की उपासना करने के लिए प्रसिद्ध थे। उनकी मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। 

यह भी पढ़ें: ‘जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे’, शीतलामाता बाजार विवाद में नाथूराम गोडसे की एंट्री, हिंदू महासभा ने दिग्विजय सिंह को कहा मुल्ला

दरअसल, संतोष उर्फ ‘लंकेश’ हर साल नवरात्र में भगवान शिव के साथ रावण की प्रतिमा रखते थे। पाटन थाना के बाजार वार्ड में हर साल वह रावण की प्रतिमा रखते थे। 72 साल के संतोष नामदेव उर्फ लंकेश पूरे प्रदेश में रावण की पूजा के लिए मशहूर थे। पिछले 50 साल से रावण की पूजा कर रहे थे। 

संतोष नामदेव अपने साथियों के साथ रावण की प्रतिमा का विसर्जन करने की तैयारी कर रहे थे। वह घर से निकले ही थे कि अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और वे वहीं गिर पड़े। परिवार और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लंकेश के निधन की खबर फैलते ही पाटन और जबलपुर में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: किडनी फेल से एक और बच्ची ने तोड़ा दम, आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंचा, 1 से लेकर 6 साल के बच्चे शामिल 

उन्होंने पाटन स्थित घर में ही रावण का मंदिर बनवा रखा था। भगवान शिव के साथ वह रावण की पूजा भी करते थे। आज रावण की प्रतिमा विसर्जन के पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया। संतोष ने अपने बेटों का नाम मेघनाथ और अक्षय रखा हुआ था। अपनी टेलर की दुकान का नाम भी ‘जय लंकेश टेलर’ रखा था। उनकी अचानक मौत ने पूरे इलाके वालों को स्तब्ध कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H