अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में एक डीजे संचालक को दिनदहाड़े बीच चौराहे पर गोली मार दी गई। गोली युवक के सीने में लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बाइक सवार तीन हमलावर डीजे बुक कराने के बहाने आए थे। फायरिंग के बाद वहां से फरार हो गए। घटना शनिवार दोपहर को लखन चौराहे की है। 

यह भी पढ़ें: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: किडनी फेल से एक और बच्ची ने तोड़ा दम, आंकड़ा बढ़कर 11 पहुंचा, 1 से लेकर 6 साल के बच्चे शामिल 

अंकुर गुप्ता टिकरिया गोला के रहने वाले हैं। शुक्रवार रात दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के बाद बजरहा टोला के कुछ युवकों ने उन पर डीजे बजाने का दबाव बनाया था। अंकुर ने प्रशासनिक अनुमति न होने का हवाला देते हुए मना कर दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार को काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवक लखन चौराहा पहुंचे थे। उन्होंने सीधे अंकुर गुप्ता पर फायरिंग कर दी। आरोपी सिटी कोतवाली क्षेत्र के बजरहा टोला के निवासी हैं। 

यह भी पढ़ें: ‘लंकेश’ की हार्ट अटैक से मौत: रावण की प्रतिमा विसर्जन से पहले अचानक हुए बेहोश, 50 साल से कर रहे थे पूजा, बेटे का नाम रखा मेघनाद

सूचना मिलते ही कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल अंकुर को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: महिला ने रेप के झूठे केस में फंसाने की दी धमकी, फिर 2 लाख की डिमांड, नोट गिनते दलाल को पुलिस ने दबोचा, देखें कार्रवाई का LIVE Video

सीएसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक आरोपी जितेंद्र बसोर की पहचान हो गई है। उसके साथ 2 अन्य लोग भी थे। तीनों डीजे बुक कराने के बहाने आए और कट्टे से फायर कर भाग निकले। कोलगवां थाना एवं सिटी कोतवाली की 3 टीमें आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाई गई है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H