लखनऊ। राजधानी लखनऊ के केजीएमयू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। डॉक्टरों ने हार्ट पेशेंट का इलाज करने के बजाय उसके बेटे से बदसलूकी और मरीज को आपातकालीन चिकित्सीय सेवाएं नहीं दी। जिसके बाद हार्ट पेशेंट के बेटे ने एक वीडियो बनाया और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का नाम लेते हुए कहा कि इस तरह से किसी को तड़पाकर नहीं मारना चाहिए। बहुत तकलीफ हो रही है। मेरे पिता को बहुत कष्ट हो रहा है। आप मदद करिए पाठक सर।
ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद डिप्टीCM ब्रजेश पाठक ने मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले की छानबीन करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। डिप्टी सीएम ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अंकित मिश्रा द्वारा अपने पिता को हृदयाघात होने पर उपचार हेतु के०जी०एम०यू० के लारी कार्डियोलॉजी ले जाने पर उन्हें आपातकालीन चिकित्सीय सेवाएं न मिलने तथा उनके साथ अभद्र व्यवहार होने सम्बन्धी मामले का संज्ञान लिया।
READ MORE: बरेली में फिर गरजा बुलडोजर: तौकीर रजा के करीबी नफीस का ‘रजा पैलेस’ ध्वस्त
मामले की जांच के निर्देश
डिप्टी सीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए केजीएमयू के कुलपति को लारी के अन्यत्र किसी विभागाध्यक्ष से उक्त प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए सम्पूर्ण रिपोर्ट 06 अक्टूबर, 2025 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। साथ ही लारी कार्डियोलॉजी में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ – साथ तत्समय ड्यूटी पर तैनात चिकित्साधिकारी/ कर्मचारी के व्यवहार एवं प्रकरण से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच करने के निर्देश दिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें