पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने पटना स्थित कार्यालय में शनिवार को चुनाव समिति की अहम बैठक बुलाई। करीब तीन घंटे चली इस बैठक में 60 सीटों पर विस्तृत चर्चा की गई। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी। डॉ. जायसवाल ने बताया कि फिलहाल जिताऊ और सिटिंग सीटों पर मंथन किया गया है। हारी हुई सीटों को लेकर रविवार को फिर से बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार चयन के लिए पैनल तैयार किया जा रहा है, जिसमें विधायकों के प्रदर्शन को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ ही महिलाओं को टिकट देने पर भी खास जोर है।

टिकट के लिए कार्यकर्ताओं की होड़

बैठक के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े जैसे ही कार्यालय पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और अपना-अपना बायोडाटा सौंपने लगे। टिकट की दावेदारी को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह दिखा। सीतामढ़ी से आईं अधिवक्ता शोभा कुमारी राम ने कहा अगर पार्टी टिकट देगी तो ठीक नहीं देगी तो भी ठीक। बथनाहा विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी की है और बायोडाटा सौंपा है। जो पार्टी तय करेगी, वही मान्य होगा।

फिलहाल मेरी जिम्मेदारी चुनाव की है

प्रदेश अध्यक्ष से जब उनके चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ किया, अभी मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं और मेरी जिम्मेदारी चुनाव की तैयारियों को लेकर है। प्रत्याशियों का चयन केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा।

चुनाव समिति में ये दिग्गज रहे शामिल

इस महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़े नेता शामिल हुए। इनमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, दीपक प्रकाश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधामोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, डॉ. संजय जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री मंगल पांडे, रेणु देवी, जनक राम, संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, भीखूभाई दलसानिया और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता शामिल रहीं।