Raipur Crime News : रायपुर. सेजबहार थाने में अज्ञात चोर एक महिला के घर में धावा बोलकर घर के अंदर रखे कीमती जेवर तथा नकदी चोरी कर ले गए. महिला के पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.


डूंडा, मिलन विहार कालोनी निवासी आरती श्रीवास्तव की पड़ोसी महेश्वरी साहू ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. महेश्वरी ने पुलिस को बताया कि आरती अपने मकान की देखरेख करने घर की चाबी छोड़कर परिवार सहित जबलपुर गई हैं. शनिवार को घर के पीछे की तरफ का दरवाजा टूटा हुआ दिखने पर महेश्वरी अपनी एक अन्य पड़ोसी महिला के साथ आरती के घर गई तो उसने देखा कि अज्ञात चोर घर में रखे कीमती सामान सहित नकदी चोरी कर ले गया है.