Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने शहरी विकास को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया है। जिसके तहत सरकार अब नगरीय ढांचे को मजबूत करने, स्वच्छता व्यवस्था को सुधारने और हर नागरिक के जीवन स्तर को ऊपर उठाने पर ध्यान दे रही है।

सितंबर तक प्रदेश में चल रही परियोजनाओं पर करीब 2,302 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। इन योजनाओं से करीब 18 लाख लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। ये सभी काम राजस्थान अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट (RUIDP) के चौथे चरण, ट्रेंच-1 के तहत किए जा रहे हैं। इस योजना की कुल लागत 3,076 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसके तहत 14 शहरों में सीवरेज और जलापूर्ति से जुड़ा बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।
इन 14 में से छह शहरों लक्ष्मणगढ़ (जलप्रदाय), फतेहपुर, प्रतापगढ़, डीडवाना, मकराना (सीवरेज) और मंडावा (सीवरेज व जलप्रदाय) में काम पूरे हो चुके हैं। जबकि सिरोही, आबूरोड, सरदारशहर, बांसवाड़ा, खेतड़ी, कुचामन (सीवरेज और जलप्रदाय) तथा रतनगढ़ और लाडनूं (सीवरेज) में काम अभी जारी है। इसके साथ ही 12 शहरों में फीकल स्लज और सैप्टेज मैनेजमेंट (FSSM) प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है। इनमें से बांदीकुई, दौसा, जोबनेर और नीमकाथाना में काम पूरा हो चुका है।
इन योजनाओं को एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के सहयोग से लागू किया जा रहा है। परियोजनाओं की वित्तीय संरचना में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी एडीबी की है, जबकि शेष 30 प्रतिशत राज्य सरकार वहन कर रही है। इस मॉडल का उद्देश्य केवल बुनियादी ढांचा तैयार करना नहीं, बल्कि स्वच्छता, जलापूर्ति और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में राजस्थान को नई पहचान देना है।
स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध शहरों के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए सरकार ने भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर और झालावाड़-झालरापाटन में 602 करोड़ रुपये की लागत से तीन बड़े सीवरेज प्रोजेक्ट पूरे किए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- दशहरा पर ओडिशा सरकार का बड़ा तोहफा: 1,085 दुर्गा पूजा समितियों को 7 करोड़ की आर्थिक मदद, तीन श्रेणियों में बंटा फंड
- ‘भाजपा को कांग्रेस कर रही विधायक सप्लाई….,’ गोवा में अरविंद केजरीवाल बोले- दोनों पार्टियां एक ही सड़े-गले सिस्टम का हिस्सा
- SDM नंद कुमार चौबे के निर्देशन में एक्शन! रायपुर में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई… चला बुलडोजर
- राज्य स्तरीय युवा कवि सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री साय, बोले- छत्तीसगढ़ की धरती सदा से रही है साहित्य और संस्कृति की धरा
- Breaking News : पाइप फैक्ट्री में लगी आग, आसमान में छाया काले धुएं का गुबार, देखें VIDEO…