अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश में बहुचर्चित कफ सिरप कांड में बच्चों की मौत पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बैतूल छिंदवाड़ा सीमा से सटे दो गांवों के दो बच्चों की भी कफ सिरप से मौत हुई थी। जिले के आमला ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने मामले में बड़ा खुलासा किया है।

5 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर ॐ और वैष्णव तिलक अर्पित कर दिव्य श्रृंगार,

भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में हुई थी मौत

दरअसल ग्राम जामुन बिछुआ निवासी ढाई साल के गर्मित और ग्राम कलमेश्वरा निवासी चार साल के कबीर यादव की कफ सिरप से मौत हुई थी। दोनो बच्चों का इलाज छिंदवाड़ा जिले के परासिया निवासी डॉ प्रवीण सोनी ने किया था। बच्चों की किडनी खराब होने पर उन्हें अलग अलग समय पर भोपाल भेजा गया था। दोनों की भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में मौत हुई थी।

कफ सीरप पीने से 11 बच्चों की मौत मामला: दवा कंपनी पर मामला दर्ज, डॉक्टर प्रवीण सोनी गिरफ्तार,

केस हिस्ट्री जिला प्रशासन को भेजी

कबीर की मौत 8 सितंबर को हुई और गर्मित कि मौत 1 अक्टूबर को हुई थी। बीएमओ ने दोनों बच्चों के इलाज की केस हिस्ट्री जिला प्रशासन को भेजी है। दोनों गांव बैतूल छिंदवाड़ा की सीमा पर स्थित हैं। इलाज और अन्य जरूरतों के लिए ग्रामीण छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय ही जाते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H