अजय नीमा, उज्जैन। पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए। नंदी हाल में बैठकर उन्होंने भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती देखी। इस दौरान वे भक्ति में लीन दिखाई दिए।

रविवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। उन्होंने महाकालेश्वर की भस्म आरती में भाग लिया और दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नंदी हाल में बैठकर शिखर धवन ने पूजा अर्चना की।

ये भी पढ़ें: 5 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर ॐ और वैष्णव तिलक अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन भगवान महाकालेश्वर के दर्शन

वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए शिखर धवन ने कहा कि यहां बहुत अच्छा लगा, मुझे बहुत आनंद आया महाकाल जी की आरती में आकर, यहां आने से बहुत शक्ति मिलती है। बाबा महाकाल का आशीर्वाद सभी के साथ रहे। उन्होंने यह भी बताया कि मैं यहां दूसरी बार आया हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H