दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप(World Para Athletics Championship) में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई है। राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम(Jawaharlal Nehru Stadium) परिसर में दो विदेशी कोच पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस दौरान चार सुरक्षाकर्मियों को भी कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद नगर निगम ने सक्रिय कदम उठाए और स्टेडियम परिसर सहित आसपास के इलाकों से आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया। बीजेपी के एक नेता ने इस डॉग अटैक की घटना का कड़ा विरोध जताते हुए सुरक्षा में गंभीर चूक को लेकर सवाल उठाए हैं।

यमुना में डूबने से BJP नेता की मौत… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने CM रेखा गुप्ता पर साधा निशाना

बीजेपी नेता विजय गोयल ने गंभीर प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा, “यह देश की साख पर धब्बा है। क्या सुप्रीम कोर्ट के जज, जिन्होंने कुत्तों को सड़कों पर खुला छोड़ने का आदेश दिया था, अब इसकी जिम्मेदारी लेंगे? देश बदनाम हो रहा है, जिम्मेदार कौन?”

डॉग अटैक की पहली घटना में केन्या के कोच डेनिस मरागिया पर प्रतियोगिता एरिना के पास कुत्ते ने हमला किया। इसके चलते उनके पैर में गहरा जख्म हो गया और खून बहने लगा। कुछ समय बाद जापान की कोच मेइको ओकुमात्सु को भी वॉर्म-अप ट्रैक के पास ट्रेनिंग सत्र के दौरान कुत्ते ने काट लिया। दोनों कोचों को तुरंत स्टेडियम के मेडिकल रूम में प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, दोनों की हालत अब स्थिर है और उन्हें निरंतर निगरानी में रखा गया है।

Delhi Kathmandu Bus: यात्रियों के लिए राहत, नेपाल में हालात सामान्य होने के बाद DTC ने फिर शुरू की दिल्ली-काठमांडू बस सेवा

कुत्ते स्टेडियम के आसपास पकड़े जा रहे

डॉग अटैक के बाद खेल मंत्रालय, दिल्ली सरकार और नगर निगम सक्रिय हो गए हैं। NDMC और MCD की टीमें स्टेडियम परिसर और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों को पकड़ने के अभियान में जुट गई हैं। प्रशासन ने स्टेडियम परिसर में चार स्थायी डॉग-कैचिंग टीमें, रैपिड रिस्पॉन्स यूनिट और वाहन तैनात किए हैं, ताकि आवारा कुत्तों को सुरक्षित तरीके से हटाया जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

ऑर्गनाइजर कमेटी के सदस्य अरनव घोष ने बताया कि केन्याई खिलाड़ी पर कुत्ते के हमले के बाद बीती रात से एक स्पेशल स्क्वॉड सक्रिय है, जिसने स्टेडियम के अंदर मौजूद सभी आवारा कुत्तों को हटा दिया है। भारत पहली बार इस चैम्पियनशिप की मेजबानी कर रहा है, और इन घटनाओं ने आयोजन की तैयारी और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयोजकों का कहना है कि भविष्य में किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय और सख्त किए जाएंगे।

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की गोली मारकर हत्या, गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम जॉब करता था

क्या बोले विदेशी कोच?

केन्या टीम के प्रतिनिधि जोएल अतुती ने बताया कि खिलाड़ी डेनिस मरागिया को कॉल रूम के पास एक आवारा कुत्ते ने काट लिया। कॉल रूम वह जगह होती है जहां एथलीट अपने इवेंट से पहले मौजूद रहते हैं। घटना के तुरंत बाद स्टेडियम की मेडिकल टीम ने डेनिस मरागिया को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें अस्पताल भेजा, जहां आवश्यक इलाज शुरू किया गया।

क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में सभी आवारा कुत्तों को अस्थायी रूप से शेल्टर में रखने का निर्देश दिया था। इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करना और कुत्तों के प्रति जिम्मेदार देखभाल को बढ़ावा देना था। हालांकि, 22 अगस्त को जारी संशोधित आदेश में कहा गया कि नसबंदी और टीकाकरण के बाद कुत्तों को उनके मूल क्षेत्र में वापस छोड़ा जाएगा। केवल रेबीज़ संक्रमित या आक्रामक स्वभाव वाले कुत्तों पर यह नियम लागू नहीं होगा और उनके लिए अलग से प्रबंध किए जाएंगे।

‘विनाशकारी तबाही, बर्बादी और जलजला ही जलजला होगा…,’ भारत आर्मी चीफ की पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाने की चेतावनी पर पाक सेना का पहला रिएक्शन, जानें क्या गीदड़भभकी दी

कुत्तों के काटने के हर दिन 2,000 मामले आ रहे

एक अनुमान के मुताबिक, दिल्ली के निजी और सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन लगभग 2,000 कुत्तों के काटने के मामले सामने आते हैं। आरएमएल और सफदरजंग अस्पताल में ही प्रतिदिन 300 से 400 मामले दर्ज होते हैं। दिल्ली और केंद्र सरकार के अन्य अस्पतालों में प्रतिदिन का आंकड़ा एक हजार को पार कर जाता है। इसके अलावा, नगर निगम की 20 डिस्पेंसरियों और अस्पतालों में एंटी-रेबीज टीकाकरण किया जाता है, जहां प्रतिदिन लगभग 500 मरीज पहुंचते हैं। अस्पतालों के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल आवारा कुत्तों के काटने के मामलों में कोई कमी नहीं आई है, जिससे सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य की चिंता बढ़ गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक