Rajasthan News: राजस्थान के कोटा शहर में एक और दर्दनाक घटना सामने आई है. बोरखेड़ा इलाके के कोरल पार्क हॉस्टल में शुक्रवार देर रात नीट की तैयारी कर रही छात्रा प्राची चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गई. वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली है और घटना के वक्त हॉस्टल की पांचवीं मंजिल की सीढ़ियों से नीचे गिर गई. हादसे की आवाज सुनकर अन्य छात्र और स्टाफ मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

गंभीर हालत में चल रहा इलाज

घायल छात्रा को तुरंत कोटा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, प्राची को सिर और रीढ़ में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल वह वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत स्थिर नहीं है.

पुलिस ने शुरू की जांच

बोरखेड़ा थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि यह हादसा देर रात लगभग 11 बजे हुआ. प्रारंभिक जांच में यह मामला सीढ़ियों से गिरने का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस आत्महत्या या किसी अन्य कारण की संभावना को भी खारिज नहीं कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है.

परिजनों को दी गई सूचना

पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया है. वे बुलंदशहर से कोटा के लिए रवाना हो चुके हैं. प्राची पिछले छह महीनों से कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

हॉस्टल सुरक्षा पर फिर सवाल

यह हादसा कोटा के हॉस्टल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर फिर से सवाल खड़ा कर रहा है. बीते कुछ महीनों में शहर में कई छात्र हादसों और आत्महत्याओं का शिकार हुए हैं. लगातार हो रही इन घटनाओं ने छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन और कोचिंग संस्थानों की जिम्मेदारी पर बहस तेज कर दी है.

पढ़ें ये खबरें