लखनऊ. प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नया अभियान शुरू किया है. अब यूपी में महिलाओं को फ्री में ड्राइविंग सिखाई जाएगी. मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं को ड्राइविंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में भी मदद की जाएगी. परिवहन विभाग हर जिले में 100-100 महिलाओं और बेटियों को प्रशिक्षण के लिए चयनित करेगा.
प्रशिक्षण के दौरान नारी शक्ति को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी और दक्ष प्रशिक्षकों ने ड्राइविंग के बारीक गुर सिखाए जाएंगे. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को ड्राइविंग लाइसेंस भी उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं-लड़कियां न केवल खुद वाहन चला सकें बल्कि जरूरत पड़ने पर इसे रोजगार का साधन भी बना सकें.
इसे भी पढ़ें : मिशन शक्ति- 5.0 : स्कूल से गांव तक पहुंचा सुरक्षा संदेश, आत्मरक्षा से मिली आत्मविश्वास की सीख
सरकार की इस पहल से न केवल महिलाएं ड्राइविंग सीखेंगी, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और स्वतंत्रता का नया अनुभव भी मिलेगा. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद महिलाएं निजी वाहन चालक, टैक्सी सर्विस, स्कूल वैन ड्राइवर या कैब ड्राइवर के रूप में रोजगार प्राप्त कर सकेंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें