Uddhav Thackeray: शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी- देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा बयान दिया है। पुणे यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा आयोजित एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि मैं किसी को भी अपना राजनीति दुश्मन नहीं मानता। यहां कि PM मोदी-CM फडणवीस भी मेरे राजनीति दुश्मन नहीं हैं। उद्धव ठाकरे का यह बयान राजनीति गलियारे में चर्चा का केंद्र बन गया है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि ठाकरे के इस हृदय परिवर्तन के पीछे का कारण है।

ठाकरे ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शिवसेना (यूबीटी) को भारतीय जनता पार्टी से हिंदुत्व पर प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है, जो ‘‘देश के भीतर दीवारें खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत एक खूबसूरत देश है। इसकी एक महान संस्कृति है. हालांकि, इन लोगों (बीजेपी) ने पूरे माहौल को बिगाड़ दिया है और इसे नर्क बना दिया है। इन लोगों ने देश के भीतर दीवारें खड़ी कर दी हैं। मैं इसे और बिगड़ने से रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।

सीएम फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा- मैं किसी को भी दुश्मन नहीं मानता, प्रधानमंत्री को भी नहीं,लेकिन राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए (बीजेपी नीत महायुति) के पास प्रचंड बहुमत होने के बावजूद मुख्यमंत्री ‘हतबल’ (असहाय) दिख रहे हैंष भ्रष्टाचार के कई मामलों के बावजूद मुख्यमंत्री भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने में असहाय दिख रहे हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने आरोप लगाया कि मैंने बार-बार कहा है कि बीजेपी राज्य या केंद्र में सरकार नहीं चला सकती। नरेन्द्र मोदी सरकार कश्मीर और मणिपुर के मुद्दों का समाधान करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश को तानाशाही के रास्ते पर ले जा रही है। सीएम फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी को भी दुश्मन नहीं मानता, प्रधानमंत्री को भी नहीं, लेकिन राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए (बीजेपी नीत महायुति) के पास प्रचंड बहुमत होने के बावजूद मुख्यमंत्री ‘हतबल’ (असहाय) दिख रहे हैं। भ्रष्टाचार के कई मामलों के बावजूद मुख्यमंत्री भ्रष्ट व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने में असहाय दिख रहे हैं।

लाडकी बहनों को आर्थिक मदद की सख़्त जरूरत- उद्धव

महिलाओं के एक समूह को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने सिर्फ़ वोट हासिल करने के लिए चुनावों के दौरान महिलाओं को दो-तीन महीने तक आर्थिक मदद दी। उन्होंने कहा, ‘‘यह धोखा है। लाडकी बहनों को आर्थिक मदद की सख़्त जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने आगामी महाराष्ट्र दौरे के दौरान कुछ मदद की घोषणा करेंगे। ठाकरे ने कहा कि जब बिहार को आर्थिक मदद की जरूरत थी, तब (केंद्र) सरकार ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मदद दे रहे हैं, तो उसे सिर्फ बिहार तक सीमित न रखें; देश की सभी महिलाओं तक पहुंचाएं. ये महिलाएं कोई पेड वोटर नहीं हैं। शिवसेना (यूबीटी) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने ‘‘शाखाएं’’ या शाखा कार्यालय स्थापित कर पार्टी नेटवर्क का विस्तार करने का आह्वान किया।

शिवसेना को तोड़ने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी- उद्धव

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बिना, उन्होंने कहा कि शिवसेना को तोड़ने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी। उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव जीत सकती है, बशर्ते वह कड़ी मेहनत करे।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m