शैलेन्द्र श्रीवास, अकलतरा। केएसके महानदी पॉवर संयंत्र में मजदूर यूनियन अपने प्रदर्शन को चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाते हुए आज से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं कंपनी द्वारा मजदूर नेताओं के निलंबन वापसी और पूर्व में किये गए वादे को पूरा करने की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर थे. लेकिन कंपनी व जिला प्रशासन द्वारा कोई पहल नहीं होने के कारण आज से भूख हड़ताल पर बैठे हैं.
मजदूर यूनियन की मांग है कि मजदूर नेताओं का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए व संयत्र प्रशासन द्वारा पूर्व में किये गए वादेनुसार मजदूरों का मासिक वेतन 17000 रुपये व एक पदोन्नति लागू की जाए. जिसे कंपनी द्वारा पूरा नही किया जा रहा है.
मजदूर संघ के महामंत्री शेर सिंह राय ने बताय़ा कि जिला प्रशासन और कंपनी हमारा दमन करने के लिए मांगो को नही मान रही है. इसलिए हम अब भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं. इसके बाद भी यदि हमारी मांगो को नहीं माना गया तो उग्र प्रदर्शन करेंगे और आत्मदाह भी करने को तैयार हैं.