सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बरेली में हुई बवाल को लेकर बयान दिया है. उन्होंने शासन-प्रशासन से गंभीर सवाल किया है. विवादित बयान देते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि पोस्टर दिखाने पर गोली मारी जाती है. कांवड़ियों को गोली क्यों नहीं मारी जाती?

सांसद ने कहा कि ‘बरेली के अंदर जो कुछ हुआ, फतेहपुर के अंदर दरगाह में घुसकर के कब्रें तोड़ देंगे, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करेंगे, मारपीट करेंगे और कोई एक्शन नहीं होगा. एक पोस्टर दिखाने पर आप हाथ-पैर तोड़ दोगे, टांग में गोली मार दोगे, ये कहां का न्याय है? मुजफ्फरनगर की सड़कों के उपर कांवड़ यात्रा के दौरान उत्पात मच रहा था, कितनों के पैर में गोली मारी आपने? घरों के अंदर किसी ने झंडा लगा दिया या पोस्टर लगा दिया I Love Mohammed का तो आप उसका घर सील कर दोगे या घर तोड़ने का नोटिस जारी कर दोगे. दो कानून क्यों चल रहे हैं, ये क्यों हो रहा है देश में? इस बात को देखिए कि हमें टारगेट करके, नफरत की बुनियाद बनाई जा रही है. तो हम चाहते हैं कि तमाम सेकुलर आके इसके खिलाफ लड़ाई लड़ें.’

इसे भी पढ़ें : Bareilly violence: पुलिस को चकमा देकर बरेली पहुंचे SP सांसद नीरज मौर्य, मौलाना तौकीर रजा को बताया BJP का एजेंट

बता दें कि बीते शुक्रवार (26 सितंबर) को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था. ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी. वहीं पुलिस ने मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत अब तक कुल 73 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पुलिस ने 125 नामजद, 3000 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है. पुलिस 39 उपद्रवियों से पूछताछ कर रही है. वहीं बवाल की जांच SIT ने शुरू कर दी है. एसआईटी 1 महीने में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी.

मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी. जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई थी. फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई थी. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया था. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा. उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई.