Team India ODI Captains Full List : टीम इंडिया अपने नए कप्तान को लेकर सुर्खियों में है. इसी महीने जब इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी तो वनडे सीरीज में रोहित शर्मा कप्तान नहीं होंगे. उनकी जगह शुभमन गिल को नया कैप्टन नियुक्त किया गया है. 4 अक्टूबर को बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को अब भारतीय वनडे टीम की कमान सौंपी दी है. रोहित शर्मा के बाद गिल भारत के 28वें वनडे कप्तान बन गए हैं. गिल से पहले इस फॉर्मेट में टीम के लिए 27 खिलाड़ी कप्तानी कर चुके हैं. ये कांरवा साल 1974 में शुरू हुआ था, तब से लेकर अब तक 28 कप्तान चुने गए. यहां हम आपके लिए भारत के पहले वनडे कप्तान से लेकर गिल तक सभी की लिस्ट लाए हैं.

कौन था टीम इंडिया का पहला वनडे कप्तान?

सबसे पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि टीम इंडिया का पहला वनडे कप्तान कौन था? तो भारत ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उस मुकाबले में टीम की कप्तानी अजीत वाडेकर ने की थी, हालांकि दुर्भाग्यवश, भारत को इस मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पहले कप्तान वाडेकर के बाद कप्तानी का जिम्मा श्रीनिवास वेंकटराघवन को मिला, जिन्होंने 7 मैचों में टीम की अगुवाई की. फिर बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम की कप्तानी की. नीचे सभी की लिस्ट दी गई है.

भारत के लिए वनडे टीम की कप्तानी करने वाले 27 दिग्गजों की लिस्ट

अजीत वाडेकर– 2 मैच, 0 जीत, 2 हार
एस वेंकटराघवन– 7 मैच, 1 जीत, 6 हार
बिशन सिंह बेदी– 4 मैच, 1 जीत, 3 हार
सुनील गावस्कर– 37 मैच, 14 जीत, 21 हार
गुंडप्पा विश्वनाथ– 1 मैच, 0 जीत, 1 हार
कपिल देव-74 मैच, 39 जीत, 33 हार
सैयद किरमानी– 1 मैच, 0 जीत, 1 हार
मोहिंदर अमरनाथ– 1 मैच, 0 जीत, 0 हार
रवि शास्त्री – 11 मैच, 4 जीत, 7 हार
दिलीप वेंगसरकर– 18 मैच, 8 जीत, 10 हार
के श्रीकांत – 13 मैच, 4 जीत, 8 हार
मोहम्मद अज़हरुद्दीन– 175 मैच, 90 जीत, 77 हार
सचिन तेंदुलकर-72 मैच, 23 जीत, 42 हार
अजय जडेजा– 13 मैच, 8 जीत, 5 हार
सौरव गांगुली– 147 मैच, 76 जीत, 66 हार
राहुल द्रविड़-9 मैच, 42 जीत, 33 हार
अनिल कुंबले– 1 मैच, 1 जीत, 0 हार
वीरेंद्र सहवाग– 12 मैच, 7 जीत, 5 हार
एमएस धोनी-200 मैच, 110 जीत, 74 हार
सुरेश रैना-12 मैच, 6 जीत, 5 हार
गौतम गंभीर-6 मैच, 6 जीत, 0 हार
विराट कोहली-95 मैच, 65 जीत, 27 हार
अजिंक्य रहाणे- 3 मैच, 3 जीत, 0 हार
रोहित शर्मा
-56 मैच, 42 जीत, 12 हार
शिखर धवन– 12 मैच, 7 जीत, 3 हार
केएल राहुल-12 मैच, 8 जीत, 4 हार
हार्दिक पांड्या– 3 मैच, 2 जीत, 1 हार

कैसे बदली भारतीय वनडे कप्तानी की तस्वीर

अजीत वाडेकर और वेंकटराघवन के शुरुआती वर्षों में लगातार कप्तानी बदलने से टीम में स्थिरता नहीं थी, लेकिन सुनील गावस्कर और कपिल देव की कप्तानी ने टीम को दिशा दी. 1990 के दशक में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारतीय वनडे टीम को लंबे समय तक नेतृत्व प्रदान किया. इसके बाद सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे कप्तानों ने टीम को अलग पहचान दी. अब शुभमन गिल की बारी है. देखना होगा कि गिल अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कहां तक ले जाते हैं.

सबसे ज्यादा मैचों में किसने संभाली कमान?

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैचों में एमएस धोनी ने कप्तानी की. कुल 200 वनडे उन्होंने बतौर कप्तान खेले, जिनमें से 110 जीते और 74 हारे. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 147 मैचों में 76 जीत हासिल कीं, जबकि 66 बार उसे हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा ने 56 मैचों में 42 मैच जीते, जबकि 12 हारे. यह तीनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के दिग्गज रहे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H