Rohit Sharma 13 year old tweets viral: इस वक्त दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. पहला रोहित शर्मा और दूसरा शुभमन गिल. वजह है कप्तानी. रोहित से वनडे टीम की कप्तानी छिन गई है जबकि गिल नए ओडीआई कप्तान चुने गए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित हुई टीम इंडिया में यही सबसे बड़ा बदलाव रहा. रोहित-विराट की वापसी तो हुई, लेकिन बतौर बल्लेबाज. अब यह दोनों दिग्गज गिल की कप्तानी में खेलेंगे.

इस फैसले से साफ है कि सेलेक्टर्स दोनों को वनडे विश्व कप 2027 में नहीं देख रहे. जैसे ही रोहित शर्मा की कप्तानी छिनी तो उनका 13 साल पुराना एक ट्वीट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. इस ट्वीट में ऐसा क्या खास था, जिसका कनेक्शन शुभमन गिल से निकाला है. आए जानते हैं.
आखिर क्या है ये खास ट्वीट
कप्तानी छिनने के कुछ ही समय बाद रोहित शर्मा का जो 13 साल पुराना एक ट्वीट वायरल हुआ है, उसमें रोहित ने लिखा था ‘एक युग का अंत (45) और एक नए युग की शुरुआत (77).’ यह ट्वीट हिटमैन ने 14 सितंबर 2012 को ट्वीट किया था, जो अब अचानक चर्चा में है.
रोहित ने किया था जर्सी नंबर 45 और 77 का जिक्र
रोहित शर्मा ने उस ट्वीट में अपने जर्सी नंबर 45 और 77 का जिक्र किया था. अब जब शुभमन गिल (जिनका जर्सी नंबर 77 है) टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान बने हैं, तो यह पुराना ट्वीट बिल्कुल मौजूदा स्थिति से मेल खा रहा है.
शुभमन गिल से सीधा कनेक्शन जुड़ा
बहुत कम लोग जानते हैं कि रोहित शर्मा ने भी अपने करियर के शुरुआती दौर में 77 नंबर की जर्सी पहनी थी. यह बात टी20 वर्ल्ड कप 2012 के समय की है, जब उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं चल रहा था और टीम में जगह भी पक्की नहीं थी. उस दौरान उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर 45 से बदलकर 77 कर लिया था, हालांकि बाद में उन्होंने फिर से 45 नंबर अपना लिया, जो आज तक उनका पहचान नंबर बन गया. अब वही 77 नंबर शुभमन गिल की पहचान है और उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी भी संभाल ली है. इसलिए यह पुराना ट्वीट आज के समय में और भी दिलचस्प बन गया है.
रोहित शर्मा का शानदार कप्तानी करियर
रोहित शर्मा को दिसंबर 2021 में भारत का फुल टाइम वनडे कप्तान बनाया गया था.
उनकी कप्तानी में भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला, हालांकि टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद, टीम इंडिया ने उस टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीतकर इतिहास रचा था.
रोहित शर्मा के नाम बतौर कप्तान आईसीसी की दो ट्रॉफी
रोहित शर्मा ने 2 एशिया कप जिताने के साथ ही 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया है. रोहित ने टीम इंडिया के लिए 56 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से 42 मुकाबले जीते, जबकि सिर्फ 12 में हार मिली. उनका विनिंग परसेंट सभी भारतीय कप्तानों में ज्यादा है. हालांकि अब गिल की कप्तानी में टीम आगे बढ़ेगी. गिल के सामने 2027 के वनडे विश्व कप तक मजबूत टीम तैयार करने की चुनौती रहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें