Unclaimed Money in Banks: नई दिल्ली. अगर आपका कोई पुराना बैंक खाता, बीमा पॉलिसी या निवेश कई सालों से निष्क्रिय पड़ा है, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश के बैंकों और वित्तीय संस्थानों में करीब ₹1.84 लाख करोड़ रुपये ऐसे हैं, जिनका अब तक कोई दावेदार नहीं है.
सरकार ने तय किया है कि यह पैसा अब असली मालिकों या उनके परिवारों को वापस दिया जाएगा. इसके लिए ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ नाम से तीन महीने का विशेष अभियान शुरू किया गया है.
Also Read This: पश्चिम बंगाल में बारिश ने मचाई तबाही: दार्जिलिंग में 7 जगह लैंडस्लाइड, 13 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, देखें तबाही का वीडियो

Unclaimed Money in Banks
गांधीनगर से लॉन्च हुआ अभियान ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ (Unclaimed Money in Banks)
गुजरात के गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री सीतारमण ने इस राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि इन पैसों में निष्क्रिय बैंक जमा, बीमा राशि, डिविडेंड, म्यूचुअल फंड, पेंशन और निवेश रिटर्न जैसी रकम शामिल है, जो वर्षों से बिना दावे के पड़ी हुई है.
वित्त मंत्री ने कहा- “यह केवल कागज पर लिखे आंकड़े नहीं हैं, बल्कि मेहनतकश भारतीय परिवारों की पूंजी है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा में मदद कर सकती है. हमारा प्रयास है कि हर भारतीय को उसका हक मिले.”
Also Read This: ‘RAT’ ने कराया एअर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग… अमृतसर से बर्मिंघम जा रही थी फ्लाइट, विमान को ग्राउंड किया गया
सरकार का फोकस: जागरूकता, पहुंच और कार्रवाई (3A मॉडल)
सीतारमण ने बताया कि यह अभियान ‘3A मॉडल’- Awareness, Accessibility और Action पर आधारित है.
- Awareness (जागरूकता): नागरिकों को बताया जाएगा कि वे अपनी या परिवार की लावारिस संपत्तियों का पता कैसे लगा सकते हैं.
- Accessibility (पहुंच): सरकार ने कई डिजिटल पोर्टल तैयार किए हैं, ताकि नागरिक अपने अनक्लेम्ड पैसों की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकें.
- Action (कार्रवाई): दावा किए गए पैसों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाएगा, ताकि लाभार्थियों को तुरंत राशि मिल सके.
Also Read This: ‘भाजपा को कांग्रेस कर रही विधायक सप्लाई….,’ गोवा में अरविंद केजरीवाल बोले- दोनों पार्टियां एक ही सड़े-गले सिस्टम का हिस्सा
कहां है यह पैसा और कैसे मिलेगा? (Unclaimed Money in Banks)
वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के अनुसार, ₹1.84 लाख करोड़ की यह राशि विभिन्न संस्थानों में बंटी हुई है:
- बैंकों में निष्क्रिय जमा राशि,
- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास रखी रकम,
- और निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण कोष (IEPF) में जमा निवेश.
अगर आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य का कोई पुराना खाता, बीमा, म्यूचुअल फंड या पेंशन स्कीम लंबे समय से निष्क्रिय है, तो आप जरूरी दस्तावेज लेकर संबंधित संस्था से संपर्क कर सकते हैं. जांच के बाद रकम सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
Also Read This: तमिलनाडु राज्यपाल Vs सीएम एमके स्टालिनः राज्यपाल के खिलाफ फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार, जानें दोनों के बीच संघर्ष का पूरा मामला
UDGAM पोर्टल से ऑनलाइन करें दावा
सरकार ने दावा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिजिटल पोर्टल्स भी लॉन्च किए हैं.
आरबीआई का UDGAM (Unclaimed Deposits Gateway to Access Information) पोर्टल अब नागरिकों को घर बैठे यह जानकारी देता है कि उनका पैसा कहाँ पड़ा है और उसे कैसे प्राप्त किया जा सकता है.
वित्त मंत्री ने कहा- “हर नागरिक अपनी छोटी-बड़ी पूंजी का ध्यान रखे. अगर कोई खाता या निवेश निष्क्रिय है, तो तुरंत दावा करें, सरकार आपका पैसा आपको लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है.”
Also Read This: ‘मेरा कोई भी राजनीति दुश्मन नहीं…,’ पीएम मोदी-CM फडणवीस का नाम लेकर उद्धव ठाकरे बोले, आखिर इस हृदय परिवर्तन के पीछे का ‘राज’ क्या है?
क्यों जरूरी है यह पहल (Unclaimed Money in Banks)
भारत में लाखों खाताधारकों की मृत्यु या स्थान परिवर्तन के बाद उनके परिवारों को अक्सर जानकारी नहीं रहती कि बैंक या कंपनी में कितनी राशि बची है. सरकार का यह अभियान इन परिवारों के लिए एक आर्थिक राहत और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार तब तक इन पैसों की संरक्षक बनी रहेगी, जब तक सही दावेदार की पहचान नहीं हो जाती.
सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यह ₹1.84 लाख करोड़ पूरी तरह से सुरक्षित हैं. अब जरूरत है कि नागरिक अपनी पुरानी जमा राशि, बीमा या निवेश की स्थिति की जांच करें और समय पर दावा करें.
अगर आप यह जांचना चाहते हैं कि आपका पैसा कहीं अनक्लेम्ड तो नहीं है, तो आप https://udgam.rbi.org.in पोर्टल पर जाकर तुरंत पता लगा सकते हैं.
Also Read This: न खाना खाया, न आई चैन की नींद… ऐशो-आराम की जिंदगी जीने वाले चैतन्यानंद की तिहाड़ जेल में इस तरह कटी पहली रात
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें