विजय कुमार, जमुई। जमुई जिले के कन्या प्राथमिक विद्यालय बुकार की प्रधान शिक्षिका और शिक्षक उत्तम कुमार के खिलाफ शनिवार देर शाम बड़ा विरोध देखने को मिला। बड़ी संख्या में बच्चों और ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और दोनों शिक्षकों को हटाने की मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जबसे नई प्रधान शिक्षिका की नियुक्ति हुई है तबसे विद्यालय का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बच्चों की पढ़ाई चौपट हो चुकी है वहीं मिड-डे मील में लगातार अनियमितताएं की जा रही हैं। बच्चों को सड़ा-गला केला दिया जाता है और मेनू के अनुसार अंडा अब तक एक भी दिन नहीं परोसा गया।
बच्चों की शिक्षा पर असर
बच्चों और अभिभावकों का कहना है कि पहले विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई ठीक से होती थी लेकिन अब पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान शिक्षिका और शिक्षक मनमानी करते हैं और शिकायत करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी भी देते हैं।
स्कूल स्टाफ और बच्चों में असंतोष
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यालय के अन्य कर्मी भी प्रधान शिक्षिका और शिक्षक उत्तम कुमार की कार्यशैली से परेशान हैं। उनके अनुसार लगातार उत्पीड़न और मनमानी के चलते बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है और स्कूल का वातावरण पूरी तरह खराब हो चुका है।
कार्रवाई का आश्वासन
घेराव के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन भी सौंपा। उन्होंने मांग की कि तत्काल दोनों शिक्षकों को विद्यालय से हटाया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई पटरी पर लौट सके। इस पर पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
यह मामला न केवल विद्यालय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है बल्कि पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है। ग्रामीणों की उम्मीद अब इस बात पर टिकी है कि जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें