Samay Raina With Mahvash: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल, उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा और आरजे महवश का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर इन तीनों से जुड़ा नया विवाद चर्चा का विषय बन गया है। मशहूर कॉमेडियन समय रैना और आरजे महवश ने हाल ही में एक प्रमोशनल वीडियो शूट किया है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में धनश्री और युजवेंद्र के रिश्ते को लेकर तंज कसा। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब खुद चहल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मजाकिया लहजे में “एक और केस के लिए तैयार रहो” कहकर हलचल बढ़ा दी है।

धनश्री वर्मा का ‘राइज एंड फॉल’ में खुलासा

धनश्री वर्मा, जो पेशे से कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रही हैं। शो के दौरान उन्होंने अपने और युजवेंद्र चहल के तलाक पर खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि शादी के दूसरे ही महीने उन्होंने चहल को धोखा देते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद उनके रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हुई। धनश्री के इन बयानों ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचाई थी।

समय रैना और महवश का वायरल वीडियो

इसी बीच, कॉमेडियन समय रैना और आरजे महवश का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों ने बड़ी चतुराई से धनश्री की बातों पर मजाक किया है। वीडियो में समय रैना, महवश से पूछते हैं — “तुम्हारा फेवरेट अक्षर कौन सा है?” इस पर महवश मुस्कुराते हुए जवाब देती हैं — “M… जैसे मेरे नाम में है।” इसके बाद समय रैना तुरंत कहते हैं — “मेरा फेवरेट अक्षर UZ है।” गौरतलब है कि ‘UZ’ युजवेंद्र चहल का निकनेम माना जाता है। यह सुनते ही दोनों हंसने लगते हैं और दर्शक इशारा समझ जाते हैं।

एलिमनी और ‘धोखे’ पर कटाक्ष

वीडियो में दोनों ने बातचीत के दौरान एलिमनी (भरण-पोषण राशि) और ‘राइज एंड फॉल’ शो का भी जिक्र किया, जिससे यह और साफ हो गया कि संदर्भ धनश्री और चहल के रिश्ते का ही है। वीडियो के अंत में समय रैना अपनी जैकेट उतारते हैं, जिसके नीचे वही टी-शर्ट दिखाई देती है, जो युजवेंद्र चहल ने तलाक के समय पहनी थी। इस क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं — कुछ इसे “स्मार्ट मार्केटिंग” बता रहे हैं, तो कुछ इसे “असंवेदनशील मजाक” कह रहे हैं।

चहल ने समय को दी धमकी, कहा – “एक और केस के लिए तैयार रहो”

वीडियो वायरल होने के बाद समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल के साथ एक वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट साझा किया। स्क्रीनशॉट में चहल मजाकिया अंदाज में लिखते हैं — “एक और केस के लिए तैयार रहो!”

देखें वायरल VIDEO

सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन

वीडियो के सामने आने के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है। कुछ यूजर्स का कहना है कि “कॉमेडी और तंज की भी एक सीमा होती है।” वहीं कई लोग समय और महवश की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि, “धनश्री को लेकर बार-बार मजाक बनाना ठीक नहीं।”

गौरतलब है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का रिश्ता पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में रहा है। इस साल की शुरुआत में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन की खबरें आती रही थीं। तलाक के बाद धनश्री ने खुद को काम में व्यस्त रखा और अब रियलिटी शो में हिस्सा लेकर फिर सुर्खियों में हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H