ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव। जिले के बजरंग नवागाँव में मधुमक्खियों के हमले से दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग घायल हो गए. मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें : कलेक्टर दर पर सात महीने बाद भी नहीं हो पाया फैसला, टालना पड़ा जमीन की कीमतों में वृद्धि का प्रस्ताव…
घटना शनिवार की दोपहर की बताई जा रही है, जब ग्रामीण खेत पर काम करने गये हुए थे. मृतकों की पहचान नवागांव निवासी शिवकुमार यदू और सुशीला बाई देवांगन के रूप में की गई है. वहीं घायलों में हर्ष यदु और पार्वती बाई साहू को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

माना जा रहा है कि जब ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे, उसी दौरान पास के पेड़ पर मौजूद मधुमक्खी के छत्ते से सैकड़ों मधुमक्खियां निकली और उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने उन्हें तुरंत शहर के पेण्ड्री स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान शिवकुमार यदु और सुशीला बाई देवांगन की मौत हो गई.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉ. पवन जेठानी ने बताया कि मधुमक्खी के काटने से एलर्जी क्रिऐक्शन होता है, और ये कितनी ज्यादा मधुमक्खियों ने काटा है, इस बात पर निर्भर करता है. उन्होंने बताया कि मधुमक्खी के काटने से श्वसन तंत्र और हदय की धडकन पर विपरीत प्रभाव करता है, जिससे कई बार मौत हो जाती है.