Manoranjan Kalia Grenade Attack Investigation: जालंधर. पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की आई रिपोर्ट के बाद इस मामले में चार व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. इन चार आरोपियों में से अब तक यूपी निवासी सैदुल अमीन और हरियाणा निवासी अभिजोत जांगड़ा को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा यमुनानगर निवासी कुलबीर सिंह और करनाल निवासी मनीष उर्फ काका की तलाश अभी भी जारी है.

इन सभी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि यह घटना 7 अप्रैल 2025 की रात घटी थी, जब जालंधर में पूर्व भाजपा मंत्री मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड फेंका गया था.

Also Read This: भक्ति में डूबेगी पुरी नगरी: श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने की विशेष तैयारियां

Manoranjan Kalia Grenade Attack Investigation
Manoranjan Kalia Grenade Attack Investigation

आतंकी संगठन ने मिलकर दिया था घटना को अंजाम (Manoranjan Kalia Grenade Attack Investigation)

NIA की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि यह हमला किसी व्यक्तिगत रंजिश का नहीं, बल्कि एक संगठित आतंकी साजिश का हिस्सा था. एजेंसी के अनुसार, प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े कुलबीर सिंह और मनीष उर्फ काका राणा ने मिलकर इस वारदात की योजना बनाई थी. उनका मकसद पंजाब के प्रमुख राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाना था.

Also Read This: पत्रकार सत्ता के नहीं, जनता के प्रहरी बनें- CM माझी