वीरेंद्र कुमार/ नालंदा। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने रविवार को नालंदा जिले के राजगीर में क्रिकेट स्टेडियम के पवेलियन और मैदान का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्य के 87 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी की जॉइनिंग लेटर सौंपकर उन्हें सम्मानित भी किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2005 से पहले राज्य में न विकास था न ही कानून व्यवस्था। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने न्याय के साथ विकास को प्राथमिकता दी और हर क्षेत्र में सुधार लाया है चाहे वो शिक्षा हो, स्वास्थ्य, सड़क हो या रोजगार।

50 लाख युवाओं को मिला रोजगार

नीतीश कुमार ने रोजगार के मोर्चे पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब तक राज्य में 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिए जा चुके हैं। अगले 5 साल में एक करोड़ युवाओं को और अवसर देने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत अब तक एक करोड़ महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी जा चुकी है।

फ्री बिजली के बाद अब सोलर ऊर्जा पर जोर

नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार सरकार अब सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दे रही है। इसके अगले चरण में सभी घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना बनाई गई है, जिससे लोगों को बिजली की सुविधा के साथ-साथ गर्मी से भी राहत मिलेगी।

पंचायत स्तर तक योजनाओं का विस्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के हर पंचायत में विवाह भवन बनाए जा रहे हैं और पंचायत कर्मियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। जीविका दीदियों के लिए खास योजनाएं चलाई जा रही हैं। वृद्धावस्था पेंशन की राशि भी 400 से बढ़ाकर 1100 कर दी गई है।

बजट में भारी इजाफा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में जहां बिहार का बजट महज 28 हजार करोड़ था, वहीं अब यह बढ़कर 3.16 लाख करोड़ से अधिक हो गया है। 2024 और 2025 के बजट में उद्योग, स्वास्थ्य और पर्यटन जैसे क्षेत्रों के लिए बड़ी रकम का प्रावधान किया गया है। खासकर मखाना उद्योग को विशेष बढ़ावा देने की योजना है।

नालंदा में शिक्षा और सड़क का जाल

राजगीर में उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बताया कि नालंदा में इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई, मेडिकल, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज के अलावा सड़क निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। राजगीर, बिहार शरीफ, हिलसा, एकंगर सराय जैसे क्षेत्रों में बाइपास और लिंक रोड्स बनाए गए हैं।

बाएं-दाएं नहीं, हमेशा साथ रहेंगे

अपने राजनीतिक बयान में नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मुख्यमंत्री बनाया था और तब से वे बिहार के विकास के लिए समर्पित हैं। बाएं-दाएं की राजनीति से दूर रहने की बात कहते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि अब कोई विचलन नहीं होगा।

लोगों से की अपील

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे 2005 के पहले की स्थिति को न भूलें। उस समय भय का माहौल था, शाम के बाद घर से निकलना मुश्किल होता था। आज का बिहार न्याय, विकास और शांति का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विकास के रास्ते पर चलने में साथ दें और भ्रम फैलाने वालों से सावधान रहें।