Baba Farid University DMA IMA MOU: फरीदकोट. बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (BFUHS) में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया, जब दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (DMA) के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया. इस दौरान यूनिवर्सिटी, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) पंजाब के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए. इस MOU का उद्देश्य अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देना और शोध को प्रोत्साहित करना है.
Also Read This: जालंधर ग्रेनेड हमला: पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को उड़ाने की थी साजिश, NIA जांच में बब्बर खालसा का कनेक्शन बेनकाब

DMA के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत (Baba Farid University DMA IMA MOU)
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में इसकी सभी 13 शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल थे, जिनमें राजधानी के लगभग 20 प्रतिष्ठित डॉक्टर जैसे डॉ. सतीश लांबा, डॉ. रमेश दत्ता, डॉ. आर.के. तुली और डॉ. प्रशांत सेठ शामिल थे. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) राजीव सूद ने प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया और यूनिवर्सिटी की उपलब्धियों, शोध, हेल्थकेयर और नवीनतम पहलों के बारे में जानकारी साझा की.
Also Read This: शिक्षक सम्मान समारोह: 71 शिक्षक को किया जाएगा सम्मानित, सीएम मान रहेंगे मौजूद
MOU से खुलेगा सहयोग का नया दौर (Baba Farid University DMA IMA MOU)
इस अवसर पर बाबा फरीद यूनिवर्सिटी, DMA और IMA पंजाब के बीच MOU पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते से मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है. विधायक और यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य गुरदित्त सिंह सेखों ने दिल्ली से आए डॉक्टरों का आभार जताया और कहा कि यह सहयोग मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करेगा.
समारोह में प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी (Baba Farid University DMA IMA MOU)
इस समारोह में डॉ. संजीव गोयल, IMA पंजाब के प्रमुख डॉक्टरों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के डीन (कॉलेज) डॉ. दीपक जॉन भट्टी, प्रिंसिपल डॉ. संजय गुप्ता, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नीतू कुकड़, फैकल्टी और संबद्ध कॉलेजों के छात्र भी उपस्थित थे.
प्रतिनिधिमंडल और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने कहा कि DMA के इस दौरे और MOU से भविष्य में अकादमिक विकास, संयुक्त परियोजनाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र में नवाचार के लिए नए अवसर खुलेंगे. यह कदम दिल्ली और पंजाब के मेडिकल समुदाय के बीच सहयोग को और मजबूत करेगा.
Also Read This: ‘RAT’ ने कराया एअर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग… अमृतसर से बर्मिंघम जा रही थी फ्लाइट, विमान को ग्राउंड किया गया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें