हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने अंतर्गत मोरटक्का पुलिस चौकी क्षेत्र में रविवार को दिल दहलाने वाली घटना हो गई। भीषण सड़क हादसे के बाद ई-स्कूटी सवार दो लोग जिंदा जल गए। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन सवार डंपर के नीचे दबकर जिंदा जल गए।

दुर्घटना के बाद डंपर पलट गया और ई-स्कूटी में आग लग गई

दरअसल घटना रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने की है, जहां संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड़ भरकर आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने दो स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बड़वाह निवासी विनीत शर्मा (35 वर्ष, आदर्श नगर) और मोहसिन अली (40 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर पलट गया और ई-स्कूटी में आग लग गई जिससे स्कूटी समेत दोनों युवक बाहर नहीं निकल पाया। देखते ही देखते दोनों जिंदा जल गए।

MP यूथ कांग्रेस के 5 लाख सदस्य रिजेक्टः बीजेपी बोली- राहुल गांधी देशभर में वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं,

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

सूचना मिलते ही पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, ओंकारेश्वर तहसीलदार उदय मंडलोई और चौकी प्रभारी आशीष लाड पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शव को बाहर निकाला, तब तक दोनों पूरी तरह जल चुके थे। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे देर रात तक पुलिस जवानों ने खुलवाया।

तमिलनाडु में डकैती के 2 आरोपी MP से गिरफ्तारः 10 किलो सोना, 3 लाख कैश और पिस्टल बरामद,

2 साल से देशगांव से इंदौर मार्ग में भारी वाहनों पर लगी थी रोक

बता दें कि पिछले दो वर्षों से देशगांव से इंदौर मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगी हुई थी, लेकिन हाल ही में राजनीति दबाव में आकर खंडवा कलेक्टर ने इस मार्ग पर फिर से भारी वाहनों की अनुमति दे दी। नतीजतन, इस सड़क पर रोजाना ट्रकों और डंपरों से दुर्घटनाएं हो रही है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने खंडवा–इंदौर इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H