हमीरपुर. योगी सरकार यूपी में चौतरफा विकास का दावा करती है. लेकिन दावे केवल कागजी और जुबानी है, जिनका हकीकत से कोई लेना देना नहीं है. सरकार के तमाम दावे सफेद झूठ साबित हो रहे हैं. आलम ये है कि एक शव यात्रा को घुटनों तक गहरे दलदल से होकर मोक्षधाम तक ले जाना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो ने न सिर्फ बदहाली की तस्वीर दिखाई, बल्कि सरकारी जुमलों की भी पोल खोलकर रख दी है. ऐसे में भाजपा सरकार के विकास दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यही है अच्छे दिन?

इसे भी पढ़ें- दहशत का दूसरा नाम ‘आजम खान’! सपा नेता की रिहाई के बाद खौफ में 100 परिवार, घरों में कैद होने पर मजबूर, जानिए डर के पीछे की पूरी कहानी…

बता दें कि पूरा मामला मौदहा तहसील क्षेत्र का है. जहां शनिवार को ब्रज किशोर कुशवाहा का निधन हो गया. अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन और ग्रामीण मोक्षधाम ले जाने के लिए शव यात्रा लेकर निकले. गांव से मोक्षधाम डेढ़ किलोमीटर दूर सढ़ा निकास पर है. इस दौरान रास्ता बेहद की खराब मिला. रास्ते में पानी भरा हुआ था. इतना ही घुटनों तक दलदल भी था. ऐसे में दलदल से होकर लोग शव यात्रा को लेकर निकले.

इसे भी पढ़ें- क्या सोचा था, बच जाओगे! कैश वैन से 2 करोड़ की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 1 करोड़ और असलहे के साथ धरे गए 6 शातिर

शव यात्रा को दलदल से होकर गुजरता देख किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कोई सरकार को विकास के मुद्दे पर घेर रहा तो किसी ने सरकार के दावों को झूठा करार दिया. मामले को लेकर सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर करारा हमला बोला है.