हकिमुददीन नासिर, महासमुंद। नेशनल हाइवे 353 पर बीती रात साराडीह के पास टाटा सफारी व स्कूटी के टक्कर में महासमुंद जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति सहित दो व्यक्ति की मौत में अब नया मोड़ आ गया है. पुलिस जांच में जानबूझकर हत्या करने के इरादे से टक्कर मारने की बात सामने आई है.

यह भी पढ़ें : कलेक्टर दर पर सात महीने बाद भी नहीं हो पाया फैसला, टालना पड़ा जमीन की कीमतों में वृद्धि का प्रस्ताव…

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि शनिवार रात में सूचना मिली कि साराडीह के पास टाटा सफारी क्रमांक CG 04 QH 5836 ने स्कूटी सवार को ठोकर मार दी है, जिससे स्कूटी पर सवार महासमुंद जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष के पति जितेन्द्र चन्द्राकर (46 वर्ष) की मौत हो गई, वहीं अशोक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए है.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल लाई, जहां घायल अशोक साहू का भी उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस प्रथम दृष्टिया लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से हुई दुर्घटना का मामला दर्ज कर वाहन चालक से पूछताछ की तो जानबूझकर पर स्कूटी को ठोकर मारने की बात सामने आई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि पूछताछ में बात सामने आई कि मृतक जितेन्द्र चन्द्राकर व वाहन चालक अमन अग्रवाल में पुरानी रंजिश थी. दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. अमन अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ जांच में आए तथ्य एवं साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.