शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के फॉर्चून बिल्डर के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। पीड़ित परिवार बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मिसरोद थाने के सामने सड़क पर धरने पर बैठा है। राम धुन गाते हुए पुलिस से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

गिरने से एक मजदूर की मौत हुई थी

बता दें कि 15 सितंबर को फॉर्चून बिल्डर की बिल्डिंग साइट्स में काम करते हुए गिरने से एक मजदूर की मौत हुई थी। पीड़ित परिवार और बजरंग दल का आरोप है कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की ना पीड़ित परिवार को कोई मुआवजा मिला है।

न पुलिस ने कोई कार्रवाई की ना बिल्डर ने आर्थिक मदद की

पीड़ित परिवार का कहना घटना को 20 दिन बीते न पुलिस ने कोई कार्रवाई की ना बिल्डर ने कोई आर्थिक मदद की। परिवार के सामने अब रोजी रोटी का संकट आ गया है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरे हिंदू संगठन ने मिसरोद थाने का घेराव किया। बीच सड़क पर बैठकर राम धुन गा रहे है। प्रदर्शन के चलते सड़क पर दो किलोमीटर लंबा जाम लगा है।

टोल प्लाजा पर बवाल: केबिन में घुसकर कर्मचारी से मारपीट, वारदात CCTV में कैद, वीडियो वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H