कमल वर्मा, ग्वालियर। तिघरा थाना पुलिस ने 10 महीने पुराने हत्या के मामले में फरार चल दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों ने पेड़ काटने के विवाद के बाद एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। दोनों आरोपियों पर दो-दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। इस केस में तीन आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपी

दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हत्या के मामले में फरार आरोपी आफिसर उर्फ छोटू गुर्जर अपने मामा के बेटे मोनू के साथ ट्रांसपोर्ट नगर, बहोड़ापुर क्षेत्र में ट्रक लेकर आया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान 24 साल आफिसर उर्फ छोटू गुर्जर निवासी ग्राम गुर्जा तिघरा के रूप में हुई। जिस पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित था। 

पूछताछ में हुए हत्या का खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि दूसरा आरोपी रामखिलाड़ी उर्फ कारू गुर्जर कुलैथ चौराहे के पास कहीं जाने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। उस पर भी दो हजार रुपए का इनाम घोषित था। 

पेड़ काटने के विवाद में की थी हत्या

आरोपियों ने 12 जनवरी 2025 को पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ था। फरियादी वीरेंद्र गुर्जर निवासी ग्राम गुर्जा ने बताया था कि खेत में पेड़ काटने पर उम्मेद सिंह, रामू, छोटू, कृष्ण और रामखिलाड़ी गुर्जर ने गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से हमला किया। हमले में कृष्ण गुर्जर ने वीरेंद्र के पिता रनवीर गुर्जर के सिर पर लाठी मारी। जिससे वहां गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ दिनों बाद उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। तभी पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया था और जांच के बाद पांचों आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज किया था। 

SSP ने घोषित किया था 2 हजार का इनाम

इनमें से तीन को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। लेकिन यह दोनों आरोपी फरार हो गए थे जिन पर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H