Motorola Android 16 Update: टेक डेस्क. मोटोरोला (Motorola) अपने यूजर्स के लिए शानदार खबर लेकर आया है. कंपनी ने उन लोगों की खुशी दोगुनी कर दी है जो अपने फोन में नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस का इंतज़ार कर रहे थे. मोटोरोला ने अपने कई स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट Android 16 अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट के साथ फोन न सिर्फ और तेज होंगे, बल्कि उनकी सिक्योरिटी और बैटरी परफॉर्मेंस भी बेहतर हो जाएगी.

Also Read This: Galaxy S25 Ultra या iPhone 16 Pro? आपके लिए क्या ज्यादा सही, जानिए यहां

Motorola Android 16 Update
Motorola Android 16 Update

मोटोरोला अब बना अपडेट देने में आगे

पहले मोटोरोला को सॉफ्टवेयर अपडेट्स को लेकर थोड़ा धीमा माना जाता था, लेकिन अब कंपनी ने अपनी इस छवि को पूरी तरह बदल दिया है. इस बार मोटोरोला ने वीवो, ओप्पो और शाओमी जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए अपने स्मार्टफोन्स के लिए सबसे पहले Android 16 रोलआउट करना शुरू कर दिया है.

कंपनी ने कुछ समय पहले Motorola Edge 60 Pro और Edge 50 Fusion यूजर्स के लिए यह अपडेट जारी किया था. अब कंपनी ने अपने अन्य डिवाइसों जैसे Edge 60 Fusion और Moto G (2025) के लिए भी Android 16 अपग्रेड देना शुरू कर दिया है.

Also Read This: Airtel, Jio, Vi और BSNL पर eSIM कैसे एक्टिवेट करें, आसान स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

मोटोरोला अपडेट का साइज और वर्जन डिटेल्स (Motorola Android 16 Update)

  • Motorola Edge 60 Fusion के लिए Android 16 अपडेट का साइज करीब 1.5GB है. इसका फर्मवेयर वर्जन W1VC36H.14-10-1 बताया जा रहा है.
  • वहीं Moto G (2025) के लिए अपडेट का साइज लगभग 1.44GB है, जिसका फर्मवेयर वर्जन W1VK36H.9-12 है.
  • फिलहाल यह अपडेट T-Mobile कैरियर पर लॉक्ड फोन के लिए जारी हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह अपडेट भारत समेत बाकी ग्लोबल मार्केट्स में भी रोलआउट किया जाएगा.

यूजर्स ऐसे करें अपने फोन को अपग्रेड

अगर आपके पास Motorola Edge 60 Fusion या Moto G (2025) है, तो आप आसानी से फोन को अपडेट कर सकते हैं.
बस इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. अपने फोन के Settings में जाएं.
  2. अब System ऑप्शन पर टैप करें.
  3. इसके बाद Advanced में जाएं.
  4. यहां आपको System Updates का ऑप्शन मिलेगा.
  5. वहां जाकर Check for Updates पर क्लिक करें.
  6. अगर अपडेट उपलब्ध है तो Download and Install पर टैप करें.

अपडेट करने से पहले फोन की बैटरी कम से कम 60% चार्ज जरूर रखें और Wi-Fi कनेक्शन का इस्तेमाल करें ताकि डाउनलोड आसानी से हो सके.

Also Read This: OnePlus 15 लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, दमदार लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आएगा नया फ्लैगशिप फोन

इन मोटोरोला फोन्स को मिलेगा Android 16 अपडेट (Motorola Android 16 Update)

Moto Razr सीरीज

  • Motorola Razr 2025
  • Razr+ 2025
  • Razr Ultra 2025
  • Razr+ 2024
  • Razr 60, Razr 60 Ultra
  • Razr 50, Razr 50 Ultra

Moto Edge सीरीज

  • Motorola Edge 2025
  • Edge 60, Edge 60 Pro, Edge 60 Fusion, Edge 60 Stylus
  • Edge 50, Edge 50 Pro, Edge 50 Neo, Edge 50 Ultra
  • Edge 40 Pro

Moto G सीरीज

  • Moto G 2025
  • Moto G Power 2025
  • Moto G Stylus 2025
  • Moto G86, G86 Power
  • Moto G55, G56, G75, G85
  • Lenovo ThinkPhone 25

Also Read This: Google में फिर चली छंटनी की कैंची! 200 के बाद अब 100 और कर्मचारी बेरोजगार, जानिए करण

क्या मिलेगा Android 16 अपडेट के साथ (Motorola Android 16 Update)

Android 16 के साथ मोटोरोला यूजर्स को मिलेंगे कई नए और उपयोगी फीचर्स, जैसे-

  • बेहतर AI इंटीग्रेशन और परफॉर्मेंस
  • स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम
  • नई प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स
  • कस्टम थीम और इंटरफेस में बदलाव
  • कैमरा ऐप में एडवांस्ड टूल्स
  • ऐप्स के बीच स्मूथ स्विचिंग

मोटोरोला का यह कदम साफ दिखाता है कि कंपनी अब अपने ग्राहकों को बेहतर सॉफ्टवेयर सपोर्ट देने के लिए गंभीर है. अगर आप मोटोरोला यूजर हैं, तो यह अपडेट आपके फोन के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा. आने वाले दिनों में बाकी मोटोरोला डिवाइसों के लिए भी यह Android 16 अपडेट धीरे-धीरे पहुंचने वाला है.

Also Read This: Motorola का धमाका! 7000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन Moto G06 Power जल्द भारत में लॉन्च