पटना। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पवन सिंह की निजी जिंदगी एक बार फिर चर्चा में है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने पवन से अपने रिश्ते को बचाने की उम्मीद में उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचने का फैसला किया, लेकिन मामला और भी उलझ गया जब पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें थाने ले गई। ज्योति सिंह ने 3 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा था प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे। उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा कि वो बार-बार खुद को यह दिलासा देती रही हैं कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गई और लोगों में इस मुलाकात को लेकर चर्चा तेज हो गई।
पवन सिंह के घर पहुंचीं ज्योति, लेकिन…
5 अक्टूबर को ज्योति सिंह अपने परिवार के साथ लखनऊ में पवन सिंह के आवास (लूलू मॉल के पास, सेलिब्रिटी गार्डन) पहुंचीं। वहां मौजूद गार्ड ने कहा कि पवन सिंह आ रहे हैं, लेकिन देर तक इंतजार के बाद भी वह नहीं पहुंचे। तभी पुलिस वहां पहुंची और ज्योति को घर के बाहर ही रोक लिया गया। महिला कांस्टेबल समेत पुलिस टीम ने उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की।
पुलिस पर गंभीर आरोप, वीडियो हुआ वायरल
थाने में ले जाने के बाद ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने उन पर झूठा एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो रोते हुए कहती नजर आ रही हैं लोगों के कहने पर पति से मिलने आई थी, लेकिन बार-बार बेइज्जती हो रही है। आखिर पति के घर आना गुनाह कैसे हो गया?
तलाक केस के बीच रिश्ता बचाने की कोशिश
गौरतलब है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसके बावजूद ज्योति ने यह कदम रिश्ते को फिर से जोड़ने की एक कोशिश बताया है। उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि रिश्ते खत्म होने से पहले आखिरी बार मिलकर बात करें।
विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी हलचल
यह घटनाक्रम ऐसे वक्त पर हुआ है जब पवन सिंह को लेकर चर्चा है कि उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरा सीट से भाजपा का टिकट मिल सकता है। ऐसे में उनकी निजी जिंदगी का यह विवाद राजनीतिक नजरिए से भी संवेदनशील हो गया है।
आधिकारिक बयान नहीं, लेकिन माहौल गर्म
फिलहाल न तो पवन सिंह और न ही लखनऊ पुलिस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और ज्योति सिंह के आरोपों ने माहौल गरमा दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें