बिजनौर. यूपी में मानो कानून का नहीं ‘गुडाराज’ चल रहा! बदमाश बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हैरानी की बात तो ये है कि ये सब तब हो रहा जब प्रदेश के मुखिया टाइट कानून व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. हालांकि, ये बातें जमीनी स्तर तक नहीं उतर पाई हैं. यही वजह है कि क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां कुछ बदमाशों ने बीच रास्ते एक लड़के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. साथ ही जबरन बाप बुलवाया. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
इसे भी पढ़ें- प्रदेश को लूट रहे भाजपा के नेता और… अखिलेश यादव ने साधा निशाना, भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 2027 चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
बता दें कि पूरा मामला गंज के आसपास का है. हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर का रहने वाला एक युवक किसी काम से बिजनौर जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में कुछ युवकों ने रुकवा लिया और गाली देते हुए जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में कुछ लड़के युवक को पीटते दिख रहे हैं. साथ ही बाल पकड़कर बाप बोलने कह रहे हैं. इतना ही नहीं पैर पकड़ने पर भी मजबूर किया.
इसे भी पढ़ें- UP में ‘जीरो टॉलरेंस’ नहीं ‘फुल टॉलरेंस’! सत्ता के नशे में भाजपाई नेता ने दिखाई गुंडई, पिस्टल दिखाकर युवक को दी गोली मारने की धमकी, ऐसे आएगा ‘रामराज’?
वहीं घटना के बाद युवक ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद पीड़ित के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. साथ ही घटना के पीछे की वजह पता कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें