FASTag Toll Tax UPI Payment: नई दिल्ली. अगर आप भी हर बार हाईवे या एक्सप्रेसवे पर बिना FASTag गाड़ी चलाने के कारण दोगुना टोल टैक्स भरते-भरते परेशान हो गए हैं, तो अब आपके लिए राहत की खबर है. केंद्र सरकार ने अब ऐसा फैसला लिया है, जिससे बिना FASTag वाले वाहन चालकों को कुछ राहत जरूर मिलेगी. दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने टोल भुगतान के नियमों में बड़ा बदलाव किया है.
Also Read This: ट्रैफिक चालान माफ कराने का सुनहरा मौका: इस दिन लगेगी साल की आखिरी लोक अदालत, जानिए तारीख से लेकर दस्तावेज तक की पूरी जानकारी

अब नहीं देना होगा पूरा दोगुना टोल टैक्स
मंत्रालय की नई गाइडलाइन के मुताबिक, अगर कोई वाहन बिना FASTag हाईवे या एक्सप्रेसवे पर यात्रा करता है, तो उसे अब पूरी तरह दोगुना टोल टैक्स नहीं देना होगा. लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है, यह छूट सिर्फ उन लोगों को मिलेगी जो UPI के जरिए टोल टैक्स का भुगतान करेंगे.
सरकार का नया फैसला: डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा (FASTag Toll Tax UPI Payment)
सरकार का कहना है कि अगर कोई वाहन चालक टोल प्लाजा पर UPI से पेमेंट करता है, तो उसे अब सिर्फ 1.25 गुना टोल टैक्स ही देना होगा. यानी पहले जहां 100 रुपये के टोल पर दोगुना यानि 200 रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब UPI से पेमेंट करने पर सिर्फ 125 रुपये देने होंगे.
हालांकि, अगर कोई व्यक्ति अभी भी नकद भुगतान (Cash Payment) करना चाहता है, तो उसे पहले की तरह दोगुना टैक्स यानी 200 रुपये ही चुकाने होंगे.
Also Read This: बड़ा झटका… अब सस्ती नहीं पड़ेंगी दिल्ली की सेंकड हैंड लक्जरी कार, परिवहन विभाग ने लगाया रोड़ा
15 नवंबर 2025 से लागू होगा नया नियम
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस फैसले को लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 में संशोधन किया है. यह संशोधन 15 नवंबर 2025 से पूरे देश में प्रभावी होगा. मंत्रालय का कहना है कि इस कदम का मकसद डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना और टोल प्लाजा पर कैश ट्रांजैक्शन को धीरे-धीरे खत्म करना है.
उदाहरण से समझिए नया नियम (FASTag Toll Tax UPI Payment)
मान लीजिए कि किसी टोल प्लाजा पर टोल शुल्क ₹100 है:
- अगर आपके वाहन पर FASTag नहीं है या वह ब्लॉकलिस्ट में है, और आप नकद भुगतान करते हैं, तो आपको ₹200 (दोगुना टैक्स) देना होगा.
- लेकिन अगर आप वही भुगतान UPI से करते हैं, तो अब आपको सिर्फ ₹125 ही देने होंगे.
इसका मतलब यह हुआ कि सरकार ने एक तरह से डिजिटल पेमेंट करने वालों को प्रोत्साहन दिया है और नकद भुगतान करने वालों पर पेनल्टी बरकरार रखी है.
Also Read This: फेस्टिव सीजन में Volkswagen का गिफ्ट: SUV से लेकर सेडान पर जबरदस्त ऑफर, 3 लाख रुपये तक की भारी छूट
डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम
यह कदम सरकार के “डिजिटल इंडिया मिशन” के तहत लिया गया है. टोल प्लाजा पर पहले से ही FASTag के जरिए ऑटोमेटिक पेमेंट का सिस्टम लागू है, लेकिन फिर भी कई लोग अब तक FASTag का इस्तेमाल नहीं करते. ऐसे में, UPI पेमेंट को विकल्प के रूप में लाना उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जो डिजिटल ट्रांजैक्शन तो करना चाहते हैं लेकिन FASTag नहीं लगवाया है.
सरकार का कहना है कि इस कदम से टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति में भी सुधार आएगा, क्योंकि UPI पेमेंट प्रक्रिया नकद लेनदेन की तुलना में कहीं तेज है.
UPI से भुगतान पर बढ़ेगा भरोसा (FASTag Toll Tax UPI Payment)
इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि हाईवे पर यात्रा करने वाले वाहन चालक अब UPI को और ज्यादा अपनाएंगे. यह बदलाव न केवल समय की बचत करेगा बल्कि भुगतान को भी पारदर्शी बनाएगा.
Also Read This: नई महिंद्रा थार फेसलिफ्ट लॉन्च: दमदार फीचर्स, प्रीमियम लुक और जबरदस्त पावर के साथ फिर मचाएगी धूम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें