पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच प्रशासनिक स्तर पर एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है। रविवार को राज्य सरकार ने 2 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। यह कदम चुनाव पूर्व प्रशासनिक संतुलन और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से उठाया गया है। पटना रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर का तबादला कर उन्हें केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। यह पद बिहार पुलिस में भर्ती प्रक्रिया के लिहाज से अहम माना जाता है। माना जा रहा है कि अमृतेन्दु की प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मनीष कुमार बने अरवल के नए एसपी
वहीं मनीष कुमार को अरवल का नया पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह एक अन्य जिले में पदस्थ थे और अब उन्हें कानून-व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से अरवल भेजा गया है।
अरवल के डीएम का भी हुआ ट्रांसफर
सिर्फ आईपीएस ही नहीं, बल्कि आईएएस स्तर पर भी बदलाव हुआ है। अरवल के जिलाधिकारी (DM) का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। हालांकि नए डीएम के नाम की आधिकारिक पुष्टि देर शाम तक की जानी बाकी थी।

चुनाव से पहले प्रशासनिक कसौटी पर खरा उतरना जरूरी
बिहार में चुनाव नजदीक हैं और इसी को देखते हुए प्रशासनिक अमले को दुरुस्त किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो आने वाले हफ्तों में और भी कई अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें