अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में एक महिला ने अपने देवर के अवैध संबंध में पति को हत्या कर दी। वारदात के बाद उसकी लाश को खेत में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के भाई, पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

हत्या के लिए हैदराबाद से लौटा भाई

दरअसल, देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदिया में चार दिन पहले लापता हुए 30 वर्षीय युवक बृजेन्द्र बैगा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 28 सितंबर को मृतक की मां ने पुलिस में अपने बड़े बड़े बृजेन्द्र की खेत में लाश मिलने की सूचना दी थी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जिसमें हत्या का मामला उजागर हुआ। कार्रवाई के दौरान उसके भाई नरेंद्र बैगा के हैदराबाद से कुछ दिन पहले ही लौटने की जानकारी मिली। 

भाभी से अवैध संबंध की लग गई थी भनक

संदेह के आधार पर पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपने भाई की हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि उसकी भाभी प्यारी बैगा से उसका अवैध संबंध था। इसकी भनक भाई को लग गई थी जिसके बाद से वह भाभी से झगड़ा करता था। इसी रंजिश में नरेन्द्र ने अपने नाबालिग भाई, दोस्त आशीष बैगा और भाभी प्यारी बैगा के साथ मिलकर 25 सितंबर को बृजेन्द्र की हत्या की योजना बनाई। 

सोने के दौरान की हत्या

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने सुबह बृजेन्द्र के घर जाकर उसे सोते समय टांगी, डंडा और सिलबट्टे के लोढ़े से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए, पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त हथियार और मोबाइल बरामद किया है।

आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

एसडीओपी ब्यौहारी मुकेश अविद्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी सुभाष दुबे और उनकी टीम ने मामले की गहन जांच की। पुलिस ने सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H