शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक अजीब और चिंताजनक स्थिति देखने को मिल रही है। खजुराहो के आसपास के सैकड़ों गांवों में देर रात अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

लाठी-डंडा लेकर रात में पहरा कर रहे लोग

ग्रामीणों का कहना है कि ये ड्रोन अक्सर रात के समय, 10 बजे से लेकर तड़के 3-4 बजे तक उड़ते देखे जाते हैं। इनकी आवाज़ और गतिविधि ने लोगों को इस कदर डरा दिया है कि अब गांवों में रातभर लाठी-डंडों के साथ पहरा दिया जा रहा है।

वहीं पुलिस द्वारा लगातार लोगों के बीच जाकर उड़ते हुए ड्रोन और इस तरह की स्थिति होने पर क्या कदम उठाये बताये जा रहे है? और क्षेत्र में हो रही चोरियों से उड़ते हुए ड्रोन का कोई सम्बन्ध अभी तक नहीं पाया गया।

पुलिस ने एडवाइजरी जारी की

ड्रोन से कोई पेनिक न हो, इसे लेकर छतरपुर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा, छतरपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है। हाल ही में छतरपुर जिले सहित अन्य जिलों में ड्रोन कैमरे को लेकर विभिन्न चर्चाएँ एवं अफवाहें फैल रही हैं। इस संदर्भ में छतरपुर पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी या अफवाह पर ध्यान न दें तथा पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें। 

यदि किसी क्षेत्र में ड्रोन कैमरा दिखाई देता है या उसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होती है, तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस आकस्मिक सेवा 112, छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 704910102 अथवा संबंधित थाना प्रभारी को दें। अब तक की जांच में चोरी या किसी अन्य आपराधिक घटना में ड्रोन कैमरे की संलिप्तता नहीं पाई गई है। अत: किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही स्वयं कोई उग्र कदम उठाएं। साथ ही, जिले में जिन स्टूडियो संचालकों या व्यक्तियों के पास ड्रोन कैमरा है, उनसे अनुरोध है कि वे ड्रोन संचालन की जानकारी संबंधित थाने में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H