आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। चित्रकोट उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. आरोप-प्रत्यारोप के साथ सभी पार्टियां यहां जमकर चुनाव-प्रचार कर रही है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा चित्रकोट में एक के बाद एक चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. चुनाव-प्रचार पर निकले मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की पार्टी है और भाजपा पार्टी नाथूराम गोडसे की पार्टी है.
केदार कश्यप के आदिवासियों को जेल भेजने के मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बयान पर मंत्री कवासी लखमा ने पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल पूर्व मंत्री केदार कश्यप दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के प्रभारी थे. और अधिकारी सरकार के आदेश का पालन करते हैं तो ऐसे में केदार कश्यप पर भी कार्रबाई होनी चाहिए.
दरअसल 2 दिन पूर्व भाजपा के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने पत्रवार्ता के दौरान बयान दिया था कि किसी भी आदिवासियों को भाजपा सरकार ने जेल में बंद नहीं किया है बल्कि पुलिस ,एसडीएम व जिम्मेदार अधिकारियों ने किया है. इसलिए आदिवासी प्रताड़ना की कार्रवाई उन जिम्मेदार अधिकारियों पर होनी चाहिए ना कि भाजपा सरकार पर आरोप लगने चाहिए.