शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जबलपुर दौरा निरस्त हो गया है। वे आज छिंदवाड़ा जाएंगे। जहां परासिया में विभिन्न गावों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री कफ सिरप मामले में लोगों से मुलाकात भी कर सकते हैं।

PCC चीफ भी जाएंगे छिंदवाड़ा

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी सोमवार को छिंदवाड़ा जाएंगे। वे परासिया में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कलेक्टर से भी मुलाकात करेंगे। वहीं बच्चों की मौत को लेकर होने वाले अनशन में भी शामिल होंगे।

डॉ प्रवीण की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर एसोसिएशन की बैठक

छिंदवाड़ा में कफ सिरफ से बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में डॉ प्रवीण सोनी को गिरफ्तार किया गया है। दवा कंपनी पर FIR दर्ज की गई है। वहीं आज डॉ प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी को लेकर मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर एसोसिएशन ने बैठक बुलाई है। डॉ प्रवीण सोनी की गिरफ्तारी को लेकर चिकित्सा संघ हड़ताल का ऐलान कर चुका है। बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

एमपी के शहरों में तैयार होंगे नगर वन

मध्य प्रदेश के शहरों में नगर वन तैयार किए जाएंगे। एमपी का हर शहर अब खुद अपना ऑक्सीजन बनाएगा। नगरीय विकास विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है। कैबिनेट की हरी झंडी के बाद काम शुरू होगा। शहरों की हवा स्वच्छ बनाने 500 करोड़ खर्च कर नगर वन तैयार किए जाएंगे। भोपाल, इंदौर समेत शहरों में सरकारी जमीन पर नगर वन विकसित किए जाएंगे। 2030 तक एमपी के सभी शहर अपने लिए खुद ऑक्सीजन बनाने लगेंगे।

स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन आज

भोपाल में आज स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन होगा। उपभोक्ता स्मार्ट मीटर नीति को रद्द करने समेत 11 प्रमुख मांगें रखेंगे। 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने और बिजली दरों में कटौती का मुद्दा रखा जाएगा। यह विरोध दोपहर 12.30 बजे मध्यप्रदेश बिजली उपभोक्ता एसोसिएशन (MECA) के नेतृत्व में शाहजहानी पार्क में होगा। इस प्रदर्शन में शामिल होने पूरे प्रदेश से उपभोक्ता राजधानी पहुंचेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H