Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (5 अक्टूबर 2025) की खबरों में स्वामी चैतन्यानंद की तिहाड़ जेल में इस तरह कटी पहली रात; शराब की बंपर बिक्री ने रेखा गुप्ता सरकार को किया मालामाल; आवारा कुत्तों ने 2 विदेशी कोच समेत 6 लोगों को काटा; यमुना में डूबने से BJP नेता की मौत प्रमुख रही।

1. चैतन्यानंद की तिहाड़ जेल में इस तरह कटी पहली रात

दिल्ली के वसंतकुंज में आध्यात्मिक इंस्टीट्यूट चलाने के नाम पर छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। सूत्रों के अनुसार, जेल में उनकी पहली रात बहुत ही कठिन रही। उन्होंने वहां का खाना पसंद नहीं किया और रातभर करवट बदलते रहे। स्वामी चैतन्यानंद को पुलिस रिमांड के बाद जेल में रखा गया है।

पूरी खबर पढ़े….

2. शराब की बंपर बिक्री ने रेखा गुप्ता सरकार को किया मालामाल

दिल्ली में शराब की बिक्री में वृद्धि के साथ, दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में आबकारी राजस्व में पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, VAT सहित आबकारी राजस्व अप्रैल-सितंबर 2024-25 के दौरान 3,731.79 करोड़ रुपये था, जो इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में बढ़कर 4,192.86 करोड़ रुपये हो गया है। 

पूरी खबर पढ़े….

3. आवारा कुत्तों ने 2 विदेशी कोच समेत 6 लोगों को काटा

दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप(World Para Athletics Championship) में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक सामने आई है। राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम(Jawaharlal Nehru Stadium) परिसर में दो विदेशी कोच पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस दौरान चार सुरक्षाकर्मियों को भी कुत्तों ने काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के बाद नगर निगम ने सक्रिय कदम उठाए और स्टेडियम परिसर सहित आसपास के इलाकों से आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया। बीजेपी के एक नेता ने इस डॉग अटैक की घटना का कड़ा विरोध जताते हुए सुरक्षा में गंभीर चूक को लेकर सवाल उठाए हैं।

पूरी खबर पढ़े….

4. यमुना में डूबने से BJP नेता की मौत

पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा, बीजेपी नेता कुलदीप नैलवाल(Kuldeep Nailwal) यमुना किनारे मछलियों को दाना खिला रहे थे। इस दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर बचाव कार्य शुरू न होने के कारण हादसा टल नहीं सका। वहीं, इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है।

पूरी खबर पढ़े….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में सस्ती होगी शराबः दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली सरकार शहर में शराब की कीमतों में कटौती करने जा रही है। रेखा गुप्ता सरकार की योजना है कि राजधानी में शराब के दाम गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे आसपास के शहरों के बराबर किए जाएं। सरकार के इस कदम के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि महंगी शराब की वजह से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली से सटे शहरों से शराब खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि स्थानीय दुकानदार भी प्रभावित होते हैं। कीमतों में कमी लाकर सरकार का लक्ष्य लोगों को दिल्ली के भीतर ही शराब खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है। (पढ़े पूरी खबर)

8वीं पास ने पढ़े-लिखे लोगों को लगाया चूनाः देशभर के सैकड़ों पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को एयरपोर्ट पर आकर्षक नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने वाले शातिर ठग मनोज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मनोज, जो महज आठवीं पास है, दर्जनों ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुका था और हर बार अपना ठिकाना बदल लिया करता था। आरोपी को दक्षिण पश्चिम जिला की साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक स्मार्टफोन बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वह वारदातों में करता था। (पढ़े पूरी खबर)

फिर शुरू हुई दिल्ली-काठमांडू बस सेवाः नेपाल में हाल ही में फैले अशांति के हालात थमने के बाद भारत और नेपाल की राजधानी को जोड़ने वाली दिल्ली–काठमांडू बस सेवा दोबारा शुरू हो गई है। करीब तीन हफ्तों तक बंद रहने के बाद अब यात्रियों के लिए यह अंतरराष्ट्रीय बस कनेक्टिविटी बहाल हो गई है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने सामान्य दिनों की तरह बसों का संचालन शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, बसें पूर्व निर्धारित समय और मार्ग पर ही चलेंगी। इस बस सेवा के फिर से चालू होने से दोनों देशों के बीच यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा और किफायती विकल्प उपलब्ध हो सकेगा। (पढ़े पूरी खबर)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m