CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर हैं. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे. यह कार्यक्रम सरगुजा जिले के अंबिकापुर में तीन दिनों तक चलेगा.


BJP प्रदेश कार्यालय में आज से लगेगा सहयोग केंद्र
BJP प्रदेश कार्यालय में आज से फिर सहयोग केंद्र भी शुरू हो रहा है. इस केंद्र में हर दिन अलग-अलग मंत्री आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे. आज कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा आमजनों की समस्याएं सुनेंगे. सहयोग केंद्र कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगेगा और इसमें अलग-अलग विभागों से जुड़ी समस्याएं भी सुनी जाएंगी.
शरद पूर्णिमा कार्यक्रम में शामिल होंगे उप मुख्यमंत्री साव
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज रायगढ़ और बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे. सुबह 8.30 बजे वे रायपुर निवास से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे. रायगढ़ में उप मुख्यमंत्री कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे और अनेक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके बाद वे बिलासपुर पहुंचेंगे और वहां शरद पूर्णिमा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
राष्ट्रीय डाक सप्ताह आज से होगा शुरू
रायपुर. विश्व डाक दिवस के अवसर पर डाक विभाग द्वारा राष्ट्रीय डाक सप्ताह 6 से 10 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस दौरान छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के सभी संभागीय कार्यालयों में प्रतिदिन विषयवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौ रा न आयोजित कार्यक्रमों में ग्राहकों को डाक विभाग की सभी सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी. इस वर्ष विश्व डाक दिवस की थीम ‘पोस्ट फॉर पीपल, लोकल सर्विस ग्लोबल रीच’ है. 6 अक्टूबर को टेक्नोलॉजी दिवस पर संभागीय कार्यालयों व प्रधान डाकघर स्तर पर डाक विभाग के प्रयुक्त
विश्व डाक दिवस
टेक्नॉलाजी संबंधी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार 7 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन दिवस पर उपसंभाग स्तर पर डाक जीवन बीमा-ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला व डाक चौपाल का आयोजन किया जाएगा. 8 अक्टूबर को डाक टिकट संग्रहण व नागरिक केंद्रित सेवा दिवस के अंतर्गत उपसंभाग में विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में आधार कैंप का आयोजन किया जाएगा. वहीं, 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में सभी प्रमुख कार्यालयों में बैनर-पोस्टर का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही ‘पोस्ट फॉर पीपल, लोकल सर्विस ग्लोबल रीच’ थीम पर रैली निकाली जाएगी और पौधरोपण किया जाएगा. 10 अक्टूबर को ग्राहक दिवस पर सभी प्रधान डाकघरों में ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.
शरद पूर्णिमा पर आज विशेष श्रृंगार आरती
रायपुर. बूढ़ेश्वर चौक स्थित संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शरदोत्सव मनाया जाएगा, वहीं रामायण पाठ व हनुमान जी का विशेष श्रृंगार कर आरती पश्चात प्रसादी वितरण किया जाएगा. यह जानकारी संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर के महंत राजेश शर्मा ने दी.
आज शरद पूर्णिमा पर प्रकटोत्सव समारोह
रायपुर. शरद पूर्णिमा महामहोत्सव के अंतर्गत 6 अक्टूबर, सोमवार को दण्डी स्वामी इन्दुभवान्द तीर्थ महाराज के प्रकटोत्सव पर समारोह का आयोजन किया गया है. यह जानकारी आचार्य धर्मेंद्र महाराज ने दी. विशेष पूजन प्रातः काल 5:30 बजे प्रारंभ होगा. भगवती राजराजेश्वरी महात्रिपुर सुन्दरी ललिता प्रेमाम्बा महारानी का पूजन श्रंगार आरती सुबह 10:30 बजे, 11: 15 बजे ललिता सहस्त्र नाम परायण, 11: 30 बजे चौंसठ योगिनी माताओं को मालपुआ भोग लगेगी.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
विस्टा मैनेजमेंट फेस्ट- 2025
संस्थान- दिशा कॉलेज रायपुर
स्थान- दिशा कॉलेज, रामनगर कोटा
समय- सुबह 11 बजे से
प्राकट्योत्सव समारोह
संस्थान- शंकराचार्य आश्रम
स्थान- बोरियाकला
समय प्रातः 5.30 बजे से
समाधान बैठक
संस्थान – एकता बहुद्देशीय सहकारी समिति
स्थान- इंद्रप्रस्थ फेस-2, सरोना
समय- रात 8 बजे से
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें