Prabhsimran Singh Superb Century: युवराज सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जब तक वो खेले गर्दा उड़ाए रखा. अब संन्यास के बाद भी युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट में अहम रोल अदा कर रहे हैं. युवराज तो रिटायर हो गए, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ी तैयार कर, जिनमें भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर है. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा यह 2 सबसे बड़े उदाहण भी हैं, जिन्हें युवराज सिंह ने ट्रेनिंग दी है. इतना ही नहीं युवराज के अंडर में कुछ और भी खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो आईपीएल में खेल चुके हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इन्हीं में एक खिलाड़ी ने 5 अक्टूबर को तूफानी शतक ठोक इंडिया ए को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया और वो मैच का हीरो साबित हुआ.

दरअसल, 5 अक्टूबर 2025 के दिन जब सबकी निगाहें महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी थीं, उस वक्त कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक और धमाकेदार मैच खेला जा रहा था. यहां भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच तीसरा अनऑफिशियल वनडे मुकाबला हुआ, जिसमें युवराज सिंह के नए चेले प्रभसिमरन सिंह ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ गए. उनकी विस्फोटक अंदाज में शतक ठोका और चौके-छक्कों की बारिश कर तबाही मचा दी.

कानपुर के मदैान पर टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया A ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही कहर बरपा दिया. महज 44 रन पर टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए. छठा विकेट 135 रन पर गिरने के बाद लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया जल्दी सिमट जाएगी, लेकिन लियाम स्कट (73 रन) और कप्तान जैक एडवर्ड्स (91 रन) ने सातवें विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया A ने सम्मानजनक 316 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम

टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट झटके. वहीं आयुष बडोनी ने 2 विकेट लिए, जबकि गुरजपनीत सिंह और निशांत सिंधु को 1-1 सफलता मिली.

प्रभसिमरन ने 68 गेंदों में 102 रन कूटे

317 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और मैदान के चारों ओर शॉट्स की बारिश कर दी. उन्होंने सिर्फ 68 गेंदों पर 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 102 रन ठोके. उनकी यह पारी युवराज सिंह की याद दिला गई, जिनके मार्गदर्शन में प्रभसिमरन ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी को निखारा है.

अभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला

प्रभसिमरन के आउट होने के बाद भी भारत A की लय नहीं टूटी. श्रेयस अय्यर ने 58 गेंदों पर 62 रन बनाए, जबकि रियान पराग ने 55 गेंदों में 62 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. दोनों ने मिलकर मिडल ऑर्डर को मजबूती दी और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. हालांकि इस मुकाबले में युवराज सिंह के दूसरे चेले और प्रभसिमरन के साथ अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे. उन्होंने सिर्फ 22 रन किए. इससे पहले हुए मुकाबले में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे.

317 रनों का पीछा करते हुए इंडिया ए ने मैच के आखिरी ओवरों में भारत ने कुछ तेज विकेट गंवाए, लेकिन निचले क्रम ने संयम दिखाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. भारत ने 46 ओवरों में 8 विकेट पर 322 रन बनाकर मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम किया. जीत के हीरो प्रभसिमरन सिंह ही रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ भारत A ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.

युवराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे प्रभसिमरन सिंह

हाल में जब टीम इंडिया एशिया कप 2025 खेल रही थी. युवराज सिंह के अंडर ट्रेनिंग लेने वाले अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल कमाल की बैटिंग कर रहे थे तभी युवराज सिंह पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाजों प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह को ट्रेनिंग देते नजर आए थे. इन दोनों ही युवा बल्लेबाजों ने युवराज को अपना गुरु बनाया है. प्रभसिमरन सिंह की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें वो युवी से मार्गदर्शन ले रहे हैं.

कौन हैं प्रभसिमन सिंह

प्रभसिमरन सिंह पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. दाएं हाथ का ये तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2023 से आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहा है. आईपीएल 2023 में 14 पारियों में उन्होंने 1 शतक और एक फिफ्टी के दम पर 358 रन किए थे.. फिर 2024 सीजन में भी 354 रन ठोके. आईपीएल 2025 की 17 पारियों में 32.29 की औसत से उन्होंने 4 अर्धशतक के दम पर 549 रन बनाए थे.