किशनगंज। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अब कभी भी हो सकता है और उससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को किशनगंज जिले के बहादुरगंज में अपनी पार्टी प्रत्याशी तौसीफ आलम के समर्थन में सभा की। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव पर जमकर प्रहार किया। ओवैसी ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव की तुलना “शैतान” से कर दी और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए आई लव नीतीश पोस्टर विवाद का जिक्र किया।
शैतान और जालिम पर निशाना
ओवैसी ने कहा कि पटना में बैठा शख्स उन्हें भड़काऊ भाषण देने वाला कहेगा लेकिन सच यह है कि हमारे चार छीने थे इंशाअल्लाह हम 24 लाएंगे। उन्होंने एआईएमआईएम छोड़कर राजद में शामिल हुए चार विधायकों को जालिम और एहसान फरामोश बताते हुए जनता से अपील की कि उन्हें हराकर सबक सिखाया जाए। स्थानीय विधायक अंजार नईमी पर 6 करोड़ रुपये लेकर पार्टी बदलने का आरोप लगाते हुए ओवैसी ने कहा, जिसने अपना ईमान बेच दिया हो, वो गरीबों का भला नहीं कर सकता। अल्लाह इसका हिसाब करेगा।
मुसलमानों के नेतृत्व का मुद्दा
सभा के दौरान ओवैसी ने कहा कि बिहार के 19 प्रतिशत मुसलमानों का भी एक राजनीतिक नेतृत्व होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे खुद नेता बनें और किसी भी यादव पार्टी के सामने झुकें नहीं। ओवैसी ने कहा कि उनके इस विचार से राजनीतिक दलों को परेशानी होती है लेकिन मजलिस मुसलमानों के नेतृत्व की लड़ाई जारी रखेगी।
वक्फ संशोधन कानून पर मोदी सरकार को घेरा
अपने भाषण में ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून का भी मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह मस्जिदों और कब्रिस्तानों पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा हमने संसद में नरेंद्र मोदी और अमित शाह को साफ संदेश दिया है कि मस्जिद और कब्रिस्तान पर किसी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आई लव नीतीश बनाम आई लव मोहम्मद
सभा के अंत में ओवैसी ने आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, अगर कोई आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगाए तो रोका जाएगा लेकिन आई लव नीतीश का पोस्टर लगे तो उसे वफादारी कहा जाएगा। यह हमारे जज्बात से खिलवाड़ है। साथ ही उन्होंने हिंसा की निंदा करते हुए बरेली की जेल में बंद व्यक्ति की जल्द रिहाई की भी मांग की।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें