हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर एमवाय अस्पताल चूहा कांड पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। जबलपुर हाईकोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया था। इधर ग्वालियर जयारोग्य हॉस्पिटल कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में चूहा घूमते दिखा है। मामले का वीडियो भी सामने आया है।

जबलपुर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेने के बाद इंदौर हाईकोर्ट में मामला ट्रांसफर किया था। हाईकोर्ट में मामला पहुंचने के बाद जयस संगठन ने 6 अक्टूबर तक आंदोलन स्थगित किया था। जयस ने अस्पताल के डीन और अधीक्षक को हटाने की मांग की थी।

दो लाख का इनामी टीआई गिरफ्तार: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर CBI ने दबोचा, ये है पूरा मामला

दिल के अस्पताल में चूहों का बिल

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य चिकित्सालय में चूहों का आतंक जारी है। अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू में चूहा घूमते दिखा है। चूहे मरीजों का सामान कुतर रहे हैं। मामले में अस्पताल प्रबंधन सुध नहीं ले रहा है।कार्डियोलॉजी विभाग में चूहों की तफरी से कहा जा सकता है कि “दिल के अस्पताल में चूहों के बिल” है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

मानसून की विदाई से पहले झमाझम बारिश का दौर जारी: MP में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H