पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और इसी बीच शिवहर से शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान सामने आया है। स्वामी जी ने साफ कहा है कि उनके लिए राजनीति नहीं बल्कि गौ माता सर्वोपरि हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी से संभावित गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर ओवैसी भी गौ रक्षा के लिए खड़े होते हैं तो गठबंधन पर विचार हो सकता है। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए शंकराचार्य ने कहा कि पार्टी को नुकसान होगा तो उसकी करनी से हमारी वजह से नहीं।
ओवैसी संग गठबंधन की शर्त
शंकराचार्य से जब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ संभावित गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया हमारा सिद्धांत साफ है। जो हमारी मां को मां कहेगा वही हमारा भाई है। अगर ओवैसी या कोई भी नेता गौ रक्षा के लिए खड़ा हो जाए तो हम उसके साथ खड़े होने में देर नहीं करेंगे।
बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी की स्थिति पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी कहां खड़ी है। हम तो सनातनियों के बीच जा रहे हैं उन्हें गौ रक्षा के संकल्प के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बीजेपी को नुकसान होगा तो उसकी करनी से होगा हमारी वजह से नहीं।
बीजेपी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं
शंकराचार्य ने स्पष्ट किया कि उन्हें बीजेपी से कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जब गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया था तो उनका समर्थन किया गया और इसका फायदा भी उन्हें चुनाव में मिला। अगर बीजेपी सरकार गौ रक्षा की घोषणा कर दे तो हम तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें समर्थन देने की अपील करेंगे।
धारणा बदलना चाहते हैं स्वामी
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी यह धारणा बना रही है कि भले ही गौ हत्या पर रोक न लगे हिंदू वोट मजबूरी में उन्हें ही देंगे। हम इस भ्रम को तोड़ना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हर पार्टी स्पष्ट रूप से गौ माता के पक्ष में खड़ी हो और केवल चुनावी वादों तक सीमित न रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें