यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। नगर में एक बार फिर देपालपुर विधायक मनोज पटेल का अनूठा अंदाज देखने को मिला।गौतमपुरा मार्ग पर लगने वाले जाम को लेकर तत्परता दिखाते हुए नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों और अधिकारी कर्मचारी को साथ लेकर मंगलेश्वर मंदिर पहुंचे। जहां आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए उन्होंने खुद जेसीबी मशीन में बैठकर मार्ग चौड़ीकरण कराया।

जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी

सड़क किनारे बनी मंदिर की दीवार और ढांचे को तुड़वाकर सड़क को चौड़ा कराया। बस स्टैंड से होकर गौतमपुरा की ओर जाने वाले वाहन चालकों को एवं राहगीरों को अब बड़ी राहत मिलेगी। इस जगह कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। देपालपुर में गौतमपुरा रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से भी अब लोगों को निजात मिलेगी।

बड़ी खबरः बर्खास्त सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, गवाहों को धमकाने मामले में अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले

मंगलेश्वर मंदिर भी साफ दिखाई देने लगा

दरअसल देपालपुर के बस स्टैंड और गौतमपुरा नाके के बीच मुख्य मार्ग पर बने मंगलेश्वर मंदिर की दीवार और ढांचा से मार्ग सकरा हो गया था। आए दिन इस मार्ग पर जाम लग जाता था। देपालपुर पहुंचे विधायक मनोज पटेल ने सड़क किनारे बनी दीवार और ढांचे को तुड़वाकर मार्ग को चौड़ा करवाया जिससे अब मंगलेश्वर मंदिर भी साफ दिखाई देने लगा और मार्ग चौड़ा हो गया है। राहगीर और वाहन चालकों को भी सुगमता होगी। जानकारी महेशपुरी गोस्वामी प्रतिनिधी नगर परिषद अध्यक्ष ने दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H