CG News : टुकेश्वर लोधी, आरंग. रायपर जिले के आरंग स्थित बंजरंग केमिकल कंपनी के कर्मचारियों ने सोमवार को मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें महज 200 रुपए रोजी पर 8 घंटे काम कराया जाता है. इसलिए वे अब वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं.


वेतन वृद्धि को लेकर कर्मचारियों का प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, बजरंग केमिकल डिस्टिलरी कंपनी के कर्मचारियों में कम वेतन मिलने से नाराजगी है. इसी को लेकर आज सुबह बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं. वे वेतन बढ़ाने की मांग की कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक कंपनी की ओर से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें