एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) साउथ के अलावा अब हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से कमाल कर रही हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘थामा’ (Thamma) का सॉन्ग ‘तुम मेरे न हुए’ (Tum Mere Na Huye) रिलीज हुआ था. इस गाने में एक्ट्रेस ने अपनी डांस और अदाओं के लिए काफी सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने से जुड़ी कुछ फोटो के साथ एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.

अचानक बना था ‘तुम मेरे न हुए’ गाने का प्लान

बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी फिल्म का गाना ‘तुम मेरे न हुए’ के कुछ पलों को शेयर किया है. अपने इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘इस गाने के पीछे की कहानी यह है कि हम लगभग 10-12 दिनों से एक बहुत ही आश्चर्यजनक स्थान पर शूटिंग कर रहे थे. आखिरी दिन हमारे निर्माता और निर्देशक को अचानक एक शानदार विचार आया, जहां उन्होंने कहा, ‘रुको, हम यहां एक गाना क्यों नहीं शूट करते. यह एक शानदार लोकेशन भी है.’ मैंने कहा क्यों नहीं और लगभग 3-4 दिनों में हमने यह सब संभव कर लिया.’

Read More – एयरपोर्ट पर साथ दिखे Ranbir Kapoor और Deepika Padukone, एक-दूसरे को लगाया गले …

अपने पोस्ट में क्रू मेंबर्स को धन्यवाद देते हुए रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने लिखा- ‘अंत में हम इसे देखकर आश्चर्यचकित थे. इसके लिए सभी डांसर्स, कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट, सेट के लोगों, लाइट्स डिपार्टमेंट, डायरेक्शन डिपार्टमेंट, प्रोडक्शन डिपार्टमेंट को धन्यवाद. यह गाना आपकी कड़ी मेहनत की वजह से संभव हुआ. मुझे आशा है कि आप उन्हें पसंद करेंगे, उन्हें महसूस करेंगे, उनके साथ नृत्य करेंगे और उन्हें देखने का आनंद लेंगे.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

कब रिलीज होगी थामा

बता दें कि फिल्म ‘थामा’ (Thamma) मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘स्त्री’, ‘स्त्री 2’, ‘मुंजा’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के अलावा आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और परेश रावल (Paresh Rawal) भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है. यह फिल्म 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.